Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 जनवरी को किसान संगठन संगठनों, अर्बन सेक्टर के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कई प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।जिसमें हर सेक्टर के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री को बजट 2025 को लेकर सुझाव दिए।

BUDGET

Union Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट 2025 पेश करेंगीं। ऐसे में बजट को लेकर वित्त मंत्रालय अलग-अलग स्तर पर लोगों से राय ले रहा है। बजट 2025 पर सभी की निगाहें है कि सरकार इनकम टैक्स में छूट सहित इस बार क्या-क्या सहूलियत लोगों को देने वाली है। ग्रामीण व्यवस्था, कल्याणकारी योजनाएं और किसी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार क्या प्रयास करेगी, ये सब आने वाले वक्त में पता चलेगा। 2025 का बजट विकसित राष्ट्र के विजन पर भी केंद्रित हो सकता है।

वित्त मंत्री ने लोगों से मांगी राय

वित्त मंत्री ने 6 जनवरी को किसान संगठन संगठनों, अर्बन सेक्टर के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कई प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।जिसमें हर सेक्टर के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री को बजट 2025 को लेकर सुझाव दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के अलावा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक अफेयर्स के सचिव अजय सेठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

न्यूनतम पेंशन को 5 गुना करने की मांग

श्रमिक संगठनों ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में ईपीएफओ के तहत मिलने वाले न्यूनतम पेंशन को 5 गुना करने के साथ तत्काल आठवें वेतन आयोग को लागू करने के साथ अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने की मांग की है। बता दें कि ईपीएफओ से जुड़ी पेंशन को बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आठवें वेतन आयोग की मांग पर सरकार इस बजट में कुछ भी लाने वाली नहीं है।

End Of Feed