Budget 2024: बजट से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें, टैक्स पर क्या है डिमांड, जानिए डिटेल
Budget 2024: इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने पर ध्यान देने के साथ-साथ उपरोक्त कदम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अधिक बेहतर माहौल में बने रहने में सक्षम बनाएंगे। जैसा कि आगामी बजट की प्रतीक्षा की जा रही है तो उससे जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि इंडस्ट्री के अंदर इनोवेशन और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर पर उचित ध्यान दिया जाएगा।
बजट से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें
- आने वाला है बजट
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हैं कई उम्मीदें
- टैक्स पर बड़े ऐलान की उम्मीद
Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किए जाने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। अलग-अलग सेक्टरों के लिए बजट में विभिन्न ऐलान किए जाने की संभावना है। इनमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी शामिल है। आगामी केंद्रीय बजट में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को तकनीकी प्रगति (Technological Advancements) की ओर ले जाने वाली पॉलिसी पर फोकस किया जा सकता है। जानकारों का मानना है कि इस सेक्टर के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण फैक्टर ऐसी पॉलिसियां हो सकती हैं, जो कैपिटल कॉस्ट को कम करें और नए वेंचर को टैक्स छूट ऑफर करें।
ये भी पढ़ें -
इंडस्ट्री-एकेडमी पार्टनरशिप होगी अहम
जानकार मानते हैं कि सप्लाई चेन में सुधार और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना महत्वपूर्ण हो सकता है और वो भी खासकर ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए। इसके साथ ही ऐसी योजनाएँ भी होनी चाहिए जो इंडस्ट्री-एकेडमी पार्टनरशिप ( Industry Academia Partnerships) के जरिए कौशल को बढ़ाएँ।
इससे यह सुनिश्चित होगा कि वर्कफोर्स मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग की लगातार बदलती मांगों के अनुकूल होने के लिए तैयार है।
ऑपरेटिंग कॉस्ट घटाने पर जोर
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने पर ध्यान देने के साथ-साथ उपरोक्त कदम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अधिक बेहतर माहौल में बने रहने में सक्षम बनाएंगे। जैसा कि आगामी बजट की प्रतीक्षा की जा रही है तो उससे जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि इंडस्ट्री के अंदर इनोवेशन और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर पर उचित ध्यान दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited