Budget 2025: कहां छपते हैं बजट के सारे दस्तावेज, सावधानी इतनी की छापने वाले रहते हैं परिवार तक से दूर

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को पारंपरिक ‘हलवा’ समारोह में भाग लिया, जो 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारी के अंतिम फेज को दर्शाता है।

union budget documents

केंद्रीय बजट के दस्तावेज

मुख्य बातें
  • हो गयी हलवा सेरेमनी
  • 1 फरवरी को आएगा बजट
  • नॉर्थ ब्लॉक में छपते हैं बजट के डॉक्यूमेंट्स

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को पारंपरिक ‘हलवा’ समारोह में भाग लिया, जो 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारी के अंतिम फेज को दर्शाता है। हलवा सेरेमनी एक पारंपरिक अनुष्ठान है जिसमें पारंपरिक मीठा 'हलवा' तैयार किया जाता है और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है जो बजट की तैयारी में शामिल होते हैं। इस सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में किया जाता है, जहां राष्ट्रीय राजधानी में मंत्रालय स्थित है और इसमें वित्त मंत्री और दूसरे उच्च अधिकारी हिस्सा लेते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि बजट से जुड़े दस्तावेज कहां छपते हैं। आइए हम बताते हैं।

ये भी पढ़ें -

Stocks To BUY: बजट से पहले खरीद कर रखें ये शेयर, एक्सपर्ट्स ने सुझाए IRCTC, IRFC और IREDA समेत ये नाम

कहां छपते हैं डॉक्यूमेंट

बजट से जुड़े सभी दस्तावेज़ नॉर्थ ब्लॉक में ही एक सरकारी प्रेस में छापे जाते हैं। पहले, दस्तावेज़ राष्ट्रपति भवन में छापे जाते थे, लेकिन 1950 में दस्तावेज़ लीक होने के बाद इसे राष्ट्रीय राजधानी के मिंटो रोड स्थित प्रेस में स्थानांतरित कर दिया गया और फिर 1980 में नॉर्थ ब्लॉक में ट्रांसफर कर दिया गया।

कई सौ कॉपियां छपती हैं

बजट दस्तावेजों की कई सौ प्रतियों की छपाई इतनी जटिल प्रोसेस होती है कि प्रिंटिंग कर्मचारियों को नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में स्थित प्रिंटिंग प्रेस के अंदर दो सप्ताह तक सबसे अलग रहना पड़ता है। वे इस दौरान परिवार से भी अलग रहते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बजट की कोई भी जानकारी लीक न होने पाए।

मोदी सरकार में हुए कई बदलाव

पीएम नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से बजट के कई पारंपरिक पहलुओं को खत्म कर दिया है। जैसे कि रेल बजट को 2017 में मुख्य बजट के साथ मिला दिया गया। बजट को महीने की आखिरी तारीख के बजाय 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा और 2021 में बजट को डिजिटल फॉर्म पेश किया गया। मगर 'हलवा' समारोह अब भी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited