होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Budget 2024: रक्षा, पेंशन से सब्सिडी तक पर खर्च होता है बजट का पैसा, जानें कहां से फंड जुटाती है सरकार

Where Is Budget Amount Spent: सरकार जितनी राशि का बजट पेश करती है, उसका करीब 20 फीसदी लोन और उसका ब्याज चुकाने में चला जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार पर 161 लाख करोड़ रु से ज्यादा का कर्ज है, जो कि देश की GDP से भी 60% से ज्यादा है।

Where Is Budget Amount SpentWhere Is Budget Amount SpentWhere Is Budget Amount Spent

बजट राशि कहां खर्च की जाती है

मुख्य बातें
  • 1 फरवरी को आएगा बजट
  • 20 फीसदी पैसा लोन पर होता है खर्च
  • कई तरीकों से लोन जुटाती है सरकार

Where Is Budget Amount Spent: 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाने वाला है। बजट सरकार की कमाई और खर्च का लेखा-जोखा होता है। इससे ये पता चलता है सरकार को कहां से कितना रुपया मिला और कहां खर्च हुआ। सरकार पूरे वित्त वर्ष में कहां-कहां पैसा खर्च करेगी, इसकी भी जानकारी बजट में दी जाती है। बता दें कि सरकार बतौर लोन काफी पैसा जुटाती है। इस लोन और उसके ब्याज को चुकाने का हिसाब-किताब भी बजट में होता है। यहां हम आपको बताएंगे कि सरकार हर साल लोन और उसके ब्याज पर बजट का कितना हिस्सा खर्च करती है। साथ ही जानेंगे कि सरकार को पैसा कहां से मिलता है।

ये भी पढ़ें -

करीब 20 फीसदी सिर्फ लोन और ब्याज पर खर्च

बता दें कि सरकार जितनी राशि का बजट पेश करती है, उसका करीब 20 फीसदी लोन और उसका ब्याज चुकाने में चला जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार पर 161 लाख करोड़ रु से ज्यादा का कर्ज है, जो कि देश की GDP से भी 60% से ज्यादा है।

और कहां-कहां खर्च होता है बजट का पैसा

  • वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बजट की राशि में टैक्स पर राज्यों का हिस्सा करीब 18 फीसदी होता है
  • 7 फीसदी पैसा सब्सिडी पर खर्च होता है
  • 8 फीसदी पैसा रक्षा पर खर्च होता है
  • 4 फीसदी बजट राशि पेंशन के लिए अलॉट होती है
  • केंद्र सरकार की योजनाओं पर 17 फीसदी और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजनाओं पर 9 फीसदी बजट राशि खर्च की जाती है
  • वित्त आयोग और अन्य संस्थाओं को 9 फीसदी पैसा मिलता है, जबकि बाकी 8 फीसदी अन्य खर्चों के लिए होता है
End Of Feed