Budget 2024: रक्षा, पेंशन से सब्सिडी तक पर खर्च होता है बजट का पैसा, जानें कहां से फंड जुटाती है सरकार
Where Is Budget Amount Spent: सरकार जितनी राशि का बजट पेश करती है, उसका करीब 20 फीसदी लोन और उसका ब्याज चुकाने में चला जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार पर 161 लाख करोड़ रु से ज्यादा का कर्ज है, जो कि देश की GDP से भी 60% से ज्यादा है।



बजट राशि कहां खर्च की जाती है
- 1 फरवरी को आएगा बजट
- 20 फीसदी पैसा लोन पर होता है खर्च
- कई तरीकों से लोन जुटाती है सरकार
Where Is Budget Amount Spent: 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाने वाला है। बजट सरकार की कमाई और खर्च का लेखा-जोखा होता है। इससे ये पता चलता है सरकार को कहां से कितना रुपया मिला और कहां खर्च हुआ। सरकार पूरे वित्त वर्ष में कहां-कहां पैसा खर्च करेगी, इसकी भी जानकारी बजट में दी जाती है। बता दें कि सरकार बतौर लोन काफी पैसा जुटाती है। इस लोन और उसके ब्याज को चुकाने का हिसाब-किताब भी बजट में होता है। यहां हम आपको बताएंगे कि सरकार हर साल लोन और उसके ब्याज पर बजट का कितना हिस्सा खर्च करती है। साथ ही जानेंगे कि सरकार को पैसा कहां से मिलता है।
ये भी पढ़ें -
करीब 20 फीसदी सिर्फ लोन और ब्याज पर खर्च
बता दें कि सरकार जितनी राशि का बजट पेश करती है, उसका करीब 20 फीसदी लोन और उसका ब्याज चुकाने में चला जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार पर 161 लाख करोड़ रु से ज्यादा का कर्ज है, जो कि देश की GDP से भी 60% से ज्यादा है।
और कहां-कहां खर्च होता है बजट का पैसा
- वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बजट की राशि में टैक्स पर राज्यों का हिस्सा करीब 18 फीसदी होता है
- 7 फीसदी पैसा सब्सिडी पर खर्च होता है
- 8 फीसदी पैसा रक्षा पर खर्च होता है
- 4 फीसदी बजट राशि पेंशन के लिए अलॉट होती है
- केंद्र सरकार की योजनाओं पर 17 फीसदी और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजनाओं पर 9 फीसदी बजट राशि खर्च की जाती है
- वित्त आयोग और अन्य संस्थाओं को 9 फीसदी पैसा मिलता है, जबकि बाकी 8 फीसदी अन्य खर्चों के लिए होता है
कहां-कहां से कर्ज जुटाती है सरकार
सरकार कुल 4 तरीके के कर्ज लेती है। इनमें घरेलू कर्ज सरकार को बीमा कंपनी, कॉर्पोरेट कंपनी, आरबीआई और अन्य बैंकों से मिलते हैं। वहीं ट्रेजरी बिल, गोल्ड बॉन्ड और स्मॉल सेविंग स्कीम इसके पब्लिक डेब्ट का हिस्सा होते हैं। विदेशी कर्ज में IMF, वर्ल्ड बैंक या किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय बैंक से लिया गया कर्ज शामिल है। बाकी कर्ज जरूरत और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर लिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट
20 रुपये से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक चर्चा में, विदेशी अधिग्रहण और फंडरेजिंग की तैयारी में कंपनी
पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर
Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'
इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत
ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह
स्कूलों में बम की धमकियों के लदेंगे दिन; बदमाशों पर सरकार सख्त, जारी की गई SOP
Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
जेपी दत्ता की वजह से बॉर्डर छोड़ना चाहते थे सुनील शेट्टी, अपने मैनेजर को कहा था-' मेरा हाथ उठ जाएगा.....
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited