Buffett sells Apple Share: वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने एप्पल के शेयर बेचे, नकदी बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

Buffett sells Apple Share: तीसरे क्वार्टर में बर्कशायर हैथवे की एपल में हिस्सेदारी अब 69.9 बिलियन डॉलर रह गई है। दूसरे क्वार्टर में यह 84.2 बिलियन डॉलर थी। बर्कशायर ने पहली बार 2016 में एपल में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। 2021 के आखिरी तक बर्कशायर के पास 31.1 बिलियन डॉलर की वैल्यू के 908 मिलियन एपल शेयर्स थे।

वॉरेन बफेट ने Apple में घटाई हिस्सेदारी

Buffett sells Apple Share: अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने एपल में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी 25% बेच दी है। इसके बाद वॉरेन बफे के पास तीसरी तिमाही में कैश बढ़कर रिकॉर्ड 325.2 बिलियन डॉलर (करीब 27.36 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। बर्कशायर हैथवे ने शनिवार (2 नवंबर) को स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है।

तीसरे क्वार्टर में कंपनी की एपल में हिस्सेदारी अब 69.9 बिलियन डॉलर रह गई है। दूसरे क्वार्टर में यह 84.2 बिलियन डॉलर थी। बर्कशायर ने पहली बार 2016 में एपल में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। 2021 के आखिरी तक बर्कशायर के पास 31.1 बिलियन डॉलर की वैल्यू के 908 मिलियन एपल शेयर्स थे।

तीन महीने पहले भी एपल में बेच चुके हैं हिस्सेदारी

तीसरे क्वार्टर में बर्कशायर शेयरों को बेचा है। कंपनी ने सितंबर तक तीन महीनों में 34.6 बिलियन डॉलर की नेट सेलिंग की है। बफे ने तीन महीने पहले भी एपल में अपनी करीब 50% हिस्सेदारी बेची थी। इसके बाद बफे का कैश स्टॉक बढ़कर 276.9 बिलियन डॉलर हो गया था।

End Of Feed