SBI को बंपर मुनाफा, 90 फीसदी ग्रोथ के साथ कमाया 18,093 करोड़ का प्रोफिट, शेयरधारकों को देगा डिविडेंड

एसबीआई के कंसोलिडेटेड आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही ( 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही) में 18,093.84 करोड़ रु का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 9,549.13 करोड़ रु का मुनाफा हुआ था।

एसबीआई ने किए तिमाही नतीजे घोषित

मुख्य बातें
  • SBI ने पेश किए तिमाही नतीजे
  • बैंक ने कमाया 18,093.84 करोड़ रु का मुनाफा
  • मुनाफे में सालाना आधार पर 90 फीसदी की ग्रोथ

SBI Q4 Results : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक के कंसोलिडेटेड आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही ( 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही) में 18,093.84 करोड़ रु का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 9,549.13 करोड़ रु का मुनाफा हुआ था। बैंक के मुनाफे में 89.48 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक की टोटल कंसोलिडेटेड इनकम (Total Segment Revenue) 1,09,286.25 करोड़ रु से 26.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,38,758.78 करोड़ रु रही।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Go First के दिवालिया होने से ये बैंक हो सकते हैं तबाह, दांव पर लगे 6500 करोड़, माल्या के बराबर फंसा है पैसा

संबंधित खबरें

कैसे रहे स्टैंडअलोन नतीजे

संबंधित खबरें
End Of Feed