बर्मन फैमिली बढ़ाएगी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी, 2116 करोड़ रु में खरीदेगी 9 करोड़ शेयर
Burman Family To Increase Stake In Religare: डाबर की प्रमोटर बर्मन फैमिली से जुड़ी फर्मों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर का ऐलान किया।
बर्मन परिवार रेलिगेयर में हिस्सेदारी बढ़ाएगा
मुख्य बातें
- बर्मन फैमिली बढ़ाएगी रेलिगेयर में हिस्सेदारी
- अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी
- 2116 करोड़ रु में फैमिली खरीदेगी शेयर
Burman Family To Increase Stake In Religare: डाबर इंडिया (Dabur India) की प्रमोटर बर्मन फैमिली (Burman Family) से जुड़ी फर्मों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Religare Enterprises) में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर का ऐलान किया। इन फर्मों में एमबी फिनमार्ट (MB Finmart), पूरन एसोसिएट्स (Puran Associates), वीआईसी एंटरप्राइजेज (VIC Enterprises) और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (Milky Investment & Trading Company) शामिल हैं।
क्या है ओपन ऑफर का मकसद
ओपन ऑफर का मकसद रेलिगेयर में बर्मन फैमिली की हिस्सेदारी बढ़ाने और इसका कंट्रोल लेने का है। इससे फाइनेंशियल सर्विस कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान में करीब 21 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
किस रेट पर होगी शेयरों की खरीदारी
रेलिगेयर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी ने कंपनी के पब्लिक शेयरधारकों से शेयर खरीदने के लिए 235 रुपये प्रति शेयर का रेट तय किया है।
कुल कितने शेयरों की होगी खरीदारी
इसके जरिए अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह फैमिली रेलिगेयर के 90,042,541 शेयर खरीदना चाहता है। कंपनी ने कहा कि ओपन ऑफर के लिए कुल कैश पेमेंट 21,159,997,135 रुपये की होगी।
डाबर इंडिया के चेयरमैन मोहित बर्मन ने अगस्त में कहा था कि बर्मन परिवार रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का लॉन्ग टर्म निवेशक है और वह इसे एक यूनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म के तौर पर देखता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited