Business Bulletin:थोक महंगाई 29 माह के निचले स्तर पर, IT कंपनियों ने शेयर बाजार का बिगाड़ा मूड, जानें आज की टॉप-न्यूज
Business Bulletin: थोक महंगाई दर (Whole Sale Price Index) मार्च के महीने में 29 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में WPI 1.34 फीसदी पर आ गई है।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। थोक महंगाई दर मार्च के महीने में 29 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। तो आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट जारी है। आईटी कंपनियों के नतीजों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नई रेडर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। थोक महंगाई दर (Whole Sale Price Index) मार्च के महीने में 29 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में WPI 1.34 फीसदी पर आ गई है। थोक महंगाई में कमी की प्रमुख वजह मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों और ईंधन के कीमतों में आई गिरावट रही है। यह लगातार 10वां महीना है जब थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। महंगाई दर फरवरी 2023 में 3.85 फीसदी और मार्च 2022 में 14.63 फीसदी थी।
सोमवार को शेयर बाजार में कमजोरी आई है। शेयर बाजार में आईटी सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में जिस स्टॉक की हालत सबसे अधिक खराब है, वो है इंफोसिस। शुरुआती कारोबार में ही इंफोसिस का शेयर 11 फीसदी से अधिक गिर गया। करीब साढ़े 10 बजे इंफोसिस का शेयर करीब 11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1236 रु पर है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नई रेडर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसे अब नए सिंगल सीट वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक का ड्रम ब्रेक वेरिएंट बंद कर दिया है। नई टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 93,719 रुपये है, वहीं कंपनी ने इसके स्प्लिट सीट वेरिएंट की बिक्री भी जारी रखी है।
टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टैरिफ और प्रसारण नियमों के उल्लंघन को लेकर रिलायंस जियो और एयरटेल की फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड योजनाओं की जांच शुरू की है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में नई जांच शुरू होने की बात कही गई है। एयरटेल ने ट्राई से JioFiber बैकअप योजनाओं को रोकने का अनुरोध किया था, जिसमें दावा किया गया था कि वे DTH डिजिटल टीवी बाजार में ग्रहकों के हितों का नुकसान होगा, और उपभोक्ता हितों और प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके जवाब में जियो ने ट्राई से कहा था कि एयरटेल बेबुनियाद आरोप लगा रहा है उसकी इस शिकायत के खिलाफ उसे चेतावनी दी जाए।
भारत में अधिकतर राज्यों में पारा लगातार चढ़ रहा है। इसके साथ ही कई इलाकों में हीटवेव यानी लू का प्रकोप शुरू हो गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर अपने ताजा अनुमान में कई राज्यों में लू चलने की बात कही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited