होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Business Bulletin:कच्चे तेल पर लगा विंडफॉल टैक्स, मेटा में फिर छंटनी, ये हैं टॉप न्यूज

Business Bulletin: मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक बार फिर से छंटनी करने जा रही है। कंपनी आज बुधवार को ही अलग-अलग सेगमेंट्स में छंटनी शुरू करेगी। टीमों को रीस्ट्रक्चर करने और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के अधिक एफिशिएंसी के टार्गेट को हासिल करने की दिशा में यह कदम उठाया जाएगा।

Today Top Business NewsToday Top Business NewsToday Top Business News

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू स्तर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगा दिया है। वहीं मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक बार फिर से छंटनी करने जा रही है। कंपनी आज बुधवार को ही अलग-अलग सेगमेंट्स में छंटनी शुरू करेगी। सुपरफार्म क्रिप्टोकरेंसी ने 24 घंटों में 46 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। ये है आज की टॉप बिजनेस न्यूज

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू स्तर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लागू कर दिया है। सरकार ने 6,400 रु प्रति टन क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाने का ऐलान किया है। जहां एक तरफ से सरकार ने लोकल क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ इसने डीजल पर निर्यात शुल्क को खत्म भी कर दिया है।

End Of Feed