Business Bulletin:रिलायंस जियो और टाटा कम्युनिकेशंस को नोटिस, वोल्वो लांच करेगी इलेक्ट्रिक SUV,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: वित्तीय संकट से गुजर रही भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की फ्लाइट्स कैंसिल होने से जिन रूट पर बुरा असर पड़ रहा है, नागर विमानन मंत्रालय उस रूटों का विश्लेषण कर रहा है। बताते चलें कि गो फर्स्ट की फ्लाइट कैंसिल होने से बाकी एयरलाइन्स कंपनियां कुछ चुनिंदा रूट पर यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रही हैं।

business news 1

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:आयकर विभाग ने आईयूसी यानी इंटरकनेक्शन यूसेज चार्जेस को लेकर रिलायंस जियो इंफोकॉम और टाटा कम्यूनिकेशंस को नोटिस भेजा है। वित्तीय संकट से गुजर रही भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की फ्लाइट्स कैंसिल होने से जिन रूट पर बुरा असर पड़ रहा है, नागर विमानन मंत्रालय उस रूटों का विश्लेषण कर रहा है। मजबूती और सेफ्टी के लिए दुनियाभर में मशहूर वॉल्वो की कारें भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी अब 14 जून को देश में नई सी40 रिचार्ज ईवी से पर्दा हटाने वाली है। विदेश पैसा भेजने वालों के लिए एक जून से लागू होंगी नई टैक्स दरें। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Reliance Jio और टाटा कम्युनिकेशंस को आयकर विभाग का नोटिस, जानें क्या है मामला

आयकर विभाग ने आईयूसी यानी इंटरकनेक्शन यूसेज चार्जेस को लेकर रिलायंस जियो इंफोकॉम और टाटा कम्युनिकेशंस को नोटिस भेजा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ये जानकारी दी है। इन दोनों कंपनियों ने आयकर विभाग की मुंबई विंग द्वारा पिछले कुछ साल में इस मामले पर दिए आदेशों के खिलाफ अपील भी कर दी है। ये मामला अब आयकर आयुक्त (अपील)के सामने पहुंच गया है। टाटा कम्यूनिकेशंस ने कहा है कि कंपनी ने इस नोटिस के खिलाफ अपील कर दी है, वहीं जियो ने अब तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Go First की उड़ानें रद्द होने से प्रभावित रूट का विश्लेषण कर रही सरकार, सिंधिया बोले- मंत्रालय तय नहीं करता किराया

वित्तीय संकट से गुजर रही भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की फ्लाइट्स कैंसिल होने से जिन रूट पर बुरा असर पड़ रहा है, नागर विमानन मंत्रालय उस रूटों का विश्लेषण कर रहा है। बताते चलें कि गो फर्स्ट की फ्लाइट कैंसिल होने से बाकी एयरलाइन्स कंपनियां कुछ चुनिंदा रूट पर यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रही हैं। जिसे देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय प्रभावित रूटों का विश्लेषण कर रहा है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा कि गो फर्स्ट मामले के कारण स्थिति खराब हुई है और गो फर्स्ट की उड़ान वाले रूटों पर भारी मांग है।

Volvo भारत में 14 जून को पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा

मजबूती और सेफ्टी के लिए दुनियाभर में मशहूर वॉल्वो की कारें भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी अब 14 जून को देश में नई सी40 रिचार्ज ईवी से पर्दा हटाने वाली है। वॉल्वो की ओर से भारत में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक्ससी40 रिचार्ज के साथ बेची जाने वाली है। एक्ससी40 को देश के ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और यही वजह है कि कंपनी अब दूसरी इलेट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि वॉल्वो इसी साल नई सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च भी करने वाली है और 14 जून को इस एसयूवी का सिर्फ डेब्यू होने वाला है।

बच्चे की पढ़ाई के लिए विदेश भेज रहे हैं पैसे तो जान लें टैक्स के ये जरूरी नियम, एक जुलाई हो रहा है बदलाव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए विदेश में पैसे भेजने को लेकर नए नियमों की घोषणा की थी। इस नियम के तहत कुछ खास कैटेगरी में विदेश पैसा भेजने के लिए नागरिकों को 20 पर्सेंट टैक्स चुकाना होगा। उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत विदेशी प्रेषण के लिए स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया। विदेश में पैसा भेजने के लिए टैक्स की नई दरें 1 जुलाई, 2023 से लागू होंगी। लेकिन, बढ़ी हुई टैक्स की दरें शिक्षा और चिकित्सा के लिए भेजे जाने वाले पैसों पर लागू नहीं होगी।

यूपी-बिहार के रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव, ये ट्रेनें की गईं रद्द

भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी जानकारी शेयर की है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के औंड़िहार रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के काम और औंड़िहार-भटनी रेल सेक्शन के बीच औंड़िहार-सादात रेलवे स्टेशनों के पैच दोहरीकरण का काम होना है। इन कामों की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इन कामों की वजह से उनकी भी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे ने अपने एक आधिकारिक रिलीज में बताया कि उन्होंने 2 ट्रेनों को कैंसिल और 8 ट्रेनों के रूट बदलने का फैसला किया है। रेलवे ने सभी प्रभावित ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited