Business Bulletin:अब गूगल भी देगा ब्लू टिक तो CA,CS मनी लांन्ड्रिंग कानून के दायरे में, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho दूसरे दौर की छंटनी करने जा रही है। इसके तहत कंपनी 251 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाएगी। इस छंटनी के जरिए कंपनी अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी कटौती करेगी।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अब भी ब्लू टिक का बोलबाला है। जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर चुका है। यहां ब्लू चेकमार्क देने का उद्देश्य मेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करना है। ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho दूसरे दौर की छंटनी करने जा रही है। इसके तहत कंपनी 251 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाएगी। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA),कंपनी सेक्रेटरी (CS) जैसे प्रोफेशनल्स की मुश्किल बढ़ गई है। अब अगर ये प्रोफेशनल्स किसी किसी क्लाइंट के लिए चुनिंदा वित्तीय सौदे करते हैं तो वो प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कानून के दायरे में आएंगे। एमजी मोटर इंडिया ने हाल में 7.98 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च की है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज..
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अब भी ब्लू टिक का बोलबाला है। ट्विटर ने भले ही इसके लिए पैसा लेना शुरू कर दिया हो, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ये अब भी फ्री हैं। इनके बाद गूगल भी जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर चुका है। यहां ब्लू चेकमार्क देने का उद्देश्य मेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करना है। ये फीचर उन कंपनियों को दिया जा रहा है जिन्होंने जीमेल का मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आईडेंटिफिकेशन फीचर लिया हुआ है।
संबंधित खबरें
End Of Feed