Business Bulletin:LIC सहित 11 कंपनियों को लग सकता है झटका, मारूति ने लांच की Jimny,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: यूपी सरकार ने प्रदेश में ब्लड रिलेशन यानी करीबी रिश्तेदारों से अलग लोगों को अचल संपत्ति देने को लेकर नया नियम बना दिया है। इसके तहत अगर आप अपनी संपत्ति ब्लड रिलेशन से बाहर के लोगों को देते हैं तो अब आपको पावर ऑफ अटॉर्नी पर भी रजिस्ट्री के बराबर ही स्टाम्प ड्यूटी चुकानी होगी।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: जोमैटो (Zomato), LIC और डीमार्ट (Dmart) को एक बड़ा झटका लग सकता है। राहुल भाटिया एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन या इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर हैं। बीते कुछ समय में भाटिया की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।WTC Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टीम जीतेगी, उसे एक खूबसूरत ट्रॉफी (Mace) दी जाएगी। इस ट्रॉफी को यूके की थॉमस लाइट (Thomas Lyte) ने तैयार किया है। मारुति सुजुकी ने भारत में नई जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

जोमैटो (Zomato), LIC और डीमार्ट (Dmart) को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल प्रमुख स्टॉक्स एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) स्टॉक सेलेक्शन मेथडोलॉजी (Stock Selection Methodology) को बदलकर निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) इंडेक्स से नॉन-एफएंडओ (Future & Option) शेयरों को बाहर कर सकता है।गौरतलब है कि निफ्टी नेक्स्ट 50 बेंचमार्क निफ्टी 100 (Nifty 100) में निफ्टी 50 (Nifty 50) के 50 शेयरों के अलावा बाकी 50 शेयरों को रेप्रेजेंट करता है। एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है। बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है।

End Of Feed