Business Bulletin:LIC सहित 11 कंपनियों को लग सकता है झटका, मारूति ने लांच की Jimny,ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: यूपी सरकार ने प्रदेश में ब्लड रिलेशन यानी करीबी रिश्तेदारों से अलग लोगों को अचल संपत्ति देने को लेकर नया नियम बना दिया है। इसके तहत अगर आप अपनी संपत्ति ब्लड रिलेशन से बाहर के लोगों को देते हैं तो अब आपको पावर ऑफ अटॉर्नी पर भी रजिस्ट्री के बराबर ही स्टाम्प ड्यूटी चुकानी होगी।
ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin: जोमैटो (Zomato), LIC और डीमार्ट (Dmart) को एक बड़ा झटका लग सकता है। राहुल भाटिया एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन या इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर हैं। बीते कुछ समय में भाटिया की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।WTC Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टीम जीतेगी, उसे एक खूबसूरत ट्रॉफी (Mace) दी जाएगी। इस ट्रॉफी को यूके की थॉमस लाइट (Thomas Lyte) ने तैयार किया है। मारुति सुजुकी ने भारत में नई जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
जोमैटो (Zomato), LIC और डीमार्ट (Dmart) को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल प्रमुख स्टॉक्स एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) स्टॉक सेलेक्शन मेथडोलॉजी (Stock Selection Methodology) को बदलकर निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) इंडेक्स से नॉन-एफएंडओ (Future & Option) शेयरों को बाहर कर सकता है।गौरतलब है कि निफ्टी नेक्स्ट 50 बेंचमार्क निफ्टी 100 (Nifty 100) में निफ्टी 50 (Nifty 50) के 50 शेयरों के अलावा बाकी 50 शेयरों को रेप्रेजेंट करता है। एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है। बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है।
राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) या इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर हैं। इंडिगो देश की सबसे बड़ी पैसेंजर एयरलाइन है। बीते कुछ समय में भाटिया की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है। बीते दो महीनों में भाटिया की दौलत 1 अरब डॉलर या करीब 8583 करोड़ रु का फायदा हुआ है। इसकी एक वजह मानी जा रही है गो फर्स्ट (Go First) का बंद होना। गो फर्स्ट के बंद होने के बाद से उनकी दौलत में 2558 करोड़ का इजाफा हुआ है। गो फर्स्ट के ऑपरेशन बंद करने से बाकी एयरलाइन कंपनियों को फायदा मिला और उनके शेयरों में तेजी आई। इन कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन भी शामिल है।
भारतीय टीम का लगातार दूसरा WTC फाइनल है। 2021 के WTC Final में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी। एक बार फिर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बनने की कोशिश करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टीम जीतेगी, उसे एक खूबसूरत ट्रॉफी (Mace) दी जाएगी। इस ट्रॉफी को यूके की थॉमस लाइट (Thomas Lyte) ने तैयार किया है। थॉमस लाइट (Thomas Lyte) दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट्स की विनिंग ट्रॉफी बनाने के लिए मशहूर है।
देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है। बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत आप इसके एटीएम पर UPI का उपयोग करके कैश निकाल सकेंगे। मई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा था कि वे ग्राहकों को अपने एटीएम पर इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन भी प्रोवाइड करें। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नई सर्विस की कुछ सीमाएं भी हैं।
उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है। ये पूरा मामला प्रॉपर्टी के बिक्री से जुड़ा हुआ है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में ब्लड रिलेशन यानी करीबी रिश्तेदारों से अलग लोगों को अचल संपत्ति देने को लेकर नया नियम बना दिया है। इसके तहत अगर आप अपनी संपत्ति ब्लड रिलेशन से बाहर के लोगों को देते हैं तो अब आपको पावर ऑफ अटॉर्नी पर भी रजिस्ट्री के बराबर ही स्टाम्प ड्यूटी चुकानी होगी। बताते चलें कि इससे पहले ये सारा काम सिर्फ 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर पावर ऑफ अटॉर्नी से ही हो जाता था।
मारुति सुजुकी ने भारत में नई जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। नई जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 से ही जिम्नी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक नई जिम्नी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मारुति सुजुकी ने हासिल कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जून के मध्य से जिम्नी की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited