Business Bulletin: RBI ने नहीं घटाया रेपो रेट, जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: देश के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। जी हां, देश में जल्द ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है। फ्यूल के दामों में कटौती करने के लिए सरकार ने बातचीत शुरू कर दी है। सरकार का मानना है कि सस्ते कच्चे तेल का फायदा आम लोगों को भी मिलना चाहिए। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने आखिरी बार पिछले साल मई में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी।
ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
RBI ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव, जानिए अब आपको क्या करना है
आरबीआई (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। 2023 में दूसरी बार लगातार रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखी गई है। अपनी जून बैठक में आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) समिति ने रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी या कटौती न करने का फैसला किया है। रेपो दरें आरबीआई द्वारा देश में बैंकों को लोन देते समय ली जाने वाली ब्याज दर है। पिछले 1 साल में आरबीआई ने हाई इंफ्लेशन के मद्देनजर फरवरी 2022 से रेपो दर में 250 आधार अंकों या 2.5% तक की बढ़ोतरी की है।
जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, 1 साल से ज्यादा समय के बाद दोबारा घटेंगे तेल के दाम
देश के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। जी हां, देश में जल्द ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है। फ्यूल के दामों में कटौती करने के लिए सरकार ने बातचीत शुरू कर दी है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने हमारे सहयोगी वेबसाइट ईटी नाउ को बताया कि सरकार इस तथ्य से अवगत है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अभी बेहतर वित्तीय स्थिति में हैं। सरकार का मानना है कि सस्ते कच्चे तेल का फायदा आम लोगों को भी मिलना चाहिए। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने आखिरी बार पिछले साल मई में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी।
RBI का 500 और 1000 के नोट पर बड़ा बयान, गवर्नर बोले लोग न करें ये काम
जब से आरबीआई ने 2000 के नोट को जमा कराने का ऐलान किया है, उसके बाद से ही 500 के नोट बंद करने और 1000 के नोट दोबारा शुरू होने को लेकर चर्चा गर्म है। बृहस्पतिवार को मौद्रिक समीक्षा नीति (Monetary Policy) पेश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि 500 के नोट न तो बंद किए जाएंगे और न हीं 1000 के नोट दोबारा शुरू करने का फिलहाल कोई विचार है। ऐसे में लोग किसी तरह के अंदाजा नहीं लगाए।
न्यूक्लियर पावर जैसा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जितना बड़ा फायदा, उतना बड़ा नुकसान
एआई आज की तारीख में जहां लोगों की नौकरी खाना शुरू कर चुका है, वहीं कुछ जगहों पर ये लोगों के बहुत काम भी आ रहा है। इस बारे में चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सैम अल्टमैन ने विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि ओपनएआई के साथ बड़ी कंपनियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल शुरू हो गया है, लेकिन छोटी कंपनियों और स्टार्टअप में इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। बताने की जरूरत नहीं कि चैटजीपीटी दुनियाभर में किसी वायरस से भी तेज गति से फैला है और कविता लिखने से लेकर बड़े-बड़़े काम करने में इसका इस्तेमाल हो रहा है।
HDFC बैंक का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI लेकिन होम लोन पर असर नहीं
HDFC बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 जून, 2023 से लागू हैं। बैंक का MLCR 15 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है। HDFC बैंक का एक महीने का MLCR 10 बीपीएस बढ़कर 8.20% हो गया है। तीन महीने की MLCR भी 8.50% पर है, जो पिछले 8.40% से 10 बेसिस पॉइंट अधिक है।
बुरी फंसी चंदा कोचर, अब CBI लेगी बड़ा एक्शन ! ICICI बैंक ने भी दे दी मंजूरी
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बोर्ड ने वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) के वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) की कंपनियों को पास किए गए लोन में धोखाधड़ी और लेन-देन के आरोप में बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक विशेष अदालत को बताया कि उसे बैंक के बोर्ड से मंजूरी मिल गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Equity में जमकर निवेश कर रहे भारतीय, अब यहां पहुंचा आंकड़ा
Share Market Today: सेंसेक्स 51 तो निफ्टी 18 अंक गिरा, यहां जानें कैसा रहा बाजार का हाल
CSMIA बना भारत का पहला एयरपोर्ट, जिसे मिला ACI लेवल 5 का सर्वोच्च सम्मान
Gold-Silver Price Today 8 January 2025: फिर चढ़े सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
Future Jobs Report 2025: नौकरियां को लेकर आई रिपोर्ट, वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ने बताया- घटेंगी या बढ़ेंगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited