Business Bulletin:गो फर्स्ट के यात्रियों को रिफंड की दिक्कत,Hyundai Exter की बुकिंग शुरू,ये हैं टॉप न्यूज

Business Bulletin:टायर कंपनी MRF के शेयर Share नए रिकॉर्ड की ओर है। सोमवार (8 मई) को शेयर की कीमत एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई। MRF का शेयर इस समय में 52 हफ्ते के टॉप पर है। और वह देश का सबसे महंगा शेयर बन चुका है।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:गो फर्स्ट (GoFirst) अपनी उड़ानें तो रद्द कर दी हैं पर जिन्होंने इस फ्लाइट्स में अपनी टिकट बुक की थी उन्हें रिफंड मिलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई पैसेंजर को रिफंड का क्रेडिट नोट तो मिल गया है पर उनके अकाउंट में अभी तक पैसे वापस नहीं आए हैं। ह्यून्दे इंडिया ने आगामी एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली आधिकारिक फोटो जारी कर दिया है। कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। टायर कंपनी MRF के शेयर Share नए रिकॉर्ड की ओर है। सोमवार (8 मई) को शेयर की कीमत एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज..
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
गो फर्स्ट (GoFirst) अपनी उड़ानें तो रद्द कर दी हैं पर जिन्होंने इस फ्लाइट्स में अपनी टिकट बुक की थी उन्हें रिफंड मिलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई पैसेंजर को रिफंड का क्रेडिट नोट तो मिल गया है पर उनके अकाउंट में अभी तक पैसे वापस नहीं आए हैं। बता दें कि 12 मई तक सभी GoFirst उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और एयरलाइन ने दिवालिया होने के लिए अप्लाय किया है, हजारों यात्री अपने पैसे की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनमें से कई को एयरलाइन से क्रेडिट नोट प्राप्त हुए हैं, लेकिन कोई वास्तविक पैसा नहीं है।
संबंधित खबरें
End Of Feed