होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Business Bulletin:अब लिंक्डइन में भी छंटनी, फिच ने भारत की रेटिंग 'BBB-'बरकरार रखी, जानें टॉप न्यूज

Business Bulletin: किआ इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का ओराक्स एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.85 लाख रुपये रखी गई है। नए मॉडल को कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है।

top business newstop business newstop business news

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:गूगल,फेसबुक के बाद अब लिंक्डइन (LinkedIn) ने भी छंटनी का ऐलान कर दिया है। लिंक्डइन जिसकी पैरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) है, ने कहा है कि वह 716 नौकरियों की कटौती करेगी। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग के आउटलुक को स्थिर बताते हुए कहा कि देश में मजबूत ग्रोथ का माहौल है। किआ इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का ओराक्स एडिशन लॉन्च किया है। केंद्र सरकार ने सेब (Apple) के आयात पर सख्ती कर दी है। अब 50 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज..

गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) के बाद अब लिंक्डइन (LinkedIn) ने भी छंटनी का ऐलान कर दिया है। लिंक्डइन (LinkedIn), जिसकी पैरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) है, ने कहा है कि वह 716 नौकरियों की कटौती करेगी। मांग में अस्थिरता के चलते कंपनी ने ये फैसला किया है।लिंक्डइन ने अपने चीन-केंद्रित जॉब एप्लिकेशन को भी बंद करने का ऐलान किया है।

End Of Feed