Business Bulletin:भारत में होगी 2 दर्जन लग्जरी ब्रांड की एंट्री,नए लुक में सुपर स्प्लैंडर लांच,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: बायजूस (Byju’s) छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।

top business news

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: मनी लांड्रिंग के आरोपों में फंसे M3M के डायरेक्टर रुप कुमार बंसल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। डनहिल (Dunhill),अरमानी कैफे (Armani Caffe), जाम्बा (Jamba) जैसे दो दर्जन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड भारत में एंट्री कर सकते हैं। बायजूस (Byju’s) फिर से छंटनी की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2023 सुपर स्प्लैंडर एक्सटेक लॉन्च कर दी है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

M3M के डायरेक्टर को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप,रेड में मिली थीं फरारी से लेकर बेंटले

मनी लांड्रिंग के आरोपों में फंसे M3M के डायरेक्टर रुप कुमार बंसल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी M3M और IREO के बीच 400 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन सहित कई मामलों की जांच कर रही है। इसी के तहत ईडी ने हाल ही में दोनों ग्रुप के परिसरों पर रेड की थी। जहां उसने फरारी (Ferrari), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini), रोल्स रॉयस (Rolls Royce), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), बेंटले (Bentley) और लैंड रोवर (Land Rover) जैसी कारों समेत 60 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों को जब्त किया था। और करीब 5.75 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की थी।

भारत में एंट्री को बेताब दो दर्जन लग्जरी ब्रांड, रेस में अरमानी से लेकर डनहिल, लवाजा जैसे नाम

डनहिल (Dunhill),अरमानी कैफे (Armani Caffe), जाम्बा (Jamba) जैसे दो दर्जन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड भारत में एंट्री कर सकते हैं। जो कि कोविड-19 के दौर के बाद सबसे ज्यादा विदेशी ब्रांड की संख्या है। जिस तरह एक बड़े वर्ग में प्रीमियम ब्रांड को लेकर मांग बढ़ी है, उसका ही फायदा उठाने के लिए दुनिया भर के ब्रांड भारत पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड के पहले आम तौर पर भारत में हर साल 10-15 विदेशी लग्जरी ब्रांड एंट्री करते थे। लेकिन अब स्थिति बेहद अलग है भारत के नए बाजार को लुभाने के लिए कंपनियों की लाइन लग गई है।

Byju’s फिर छंटनी का बना रहा प्लान! 1,000 कर्मचारी पर गिर सकती है गाज

बायजूस (Byju’s) छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। ईटी के मुताबिक निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम्स के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हो सकते हैं। कंपनी इन्हें थर्ड पार्टी कर्मचारियों के रूप में नौकरी में रखती है।

ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2023 सुपर स्प्लैंडर एक्सटेक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,368 रुपये रखी गई है। बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 87,268 रुपये खर्च करने होंगे। बहुत लंबे समय से हीरो स्प्लैंडर भारतीय मार्केट के कम्यूटर सेगमेंट की रानी बनी हुई है और आज भी लोगों के बीच इसका क्रेज बरकरार है। रोजाना के इस्तेमाल के लिए ये बहुत जोरदार विकल्प है और हीरो ने अब नई बाइक को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है। आगे पढ़ें कितनी बदल गई है 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर।

Info Edge का राहुल यादव पर विश्वास करना पड़ा भारी, अब अपने ही पैसों के हिसाब में परेशान

इंफो एज (Info Edge) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में 36 मिलियन डॉलर (297 करोड़ रुपये) निवेश किया हुआ है। कंपनी को अपने निवेश में हुए खर्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया। इंफो एज ने इसकी जानकारी एक जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। अब सामने आ रहा है कि ब्रोकर नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव ने अपनी कंपनी के ऑडिटिंग को मंजूरी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इंफो एज ने ऑडिट के लिए डेलॉयट (Deloitte) को ऑडिटर नियुक्त किया है। बता दें कि इंफो एज, नौकरीडॉटकॉम, मैट्रिमोमियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम और रियल एस्टेट क्लासिफाईड प्लेटफॉर्म 99 एकर्स डॉट कॉम और एडुकेशनल पोर्टल शिक्षा डॉट कॉम जैसे पोर्ट्ल्स की पैरेंट कंपनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited