Business Bulletin:भारत में होगी 2 दर्जन लग्जरी ब्रांड की एंट्री,नए लुक में सुपर स्प्लैंडर लांच,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: बायजूस (Byju’s) छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: मनी लांड्रिंग के आरोपों में फंसे M3M के डायरेक्टर रुप कुमार बंसल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। डनहिल (Dunhill),अरमानी कैफे (Armani Caffe), जाम्बा (Jamba) जैसे दो दर्जन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड भारत में एंट्री कर सकते हैं। बायजूस (Byju’s) फिर से छंटनी की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2023 सुपर स्प्लैंडर एक्सटेक लॉन्च कर दी है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मनी लांड्रिंग के आरोपों में फंसे M3M के डायरेक्टर रुप कुमार बंसल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी M3M और IREO के बीच 400 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन सहित कई मामलों की जांच कर रही है। इसी के तहत ईडी ने हाल ही में दोनों ग्रुप के परिसरों पर रेड की थी। जहां उसने फरारी (Ferrari), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini), रोल्स रॉयस (Rolls Royce), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), बेंटले (Bentley) और लैंड रोवर (Land Rover) जैसी कारों समेत 60 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों को जब्त किया था। और करीब 5.75 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed