Business Bulletin:मारुति की कारें हुईं महंगी,सोना हुआ सस्ता, जानें आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के तहत बेची जाने वाली अपनी दो कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें मारुति सुजुकी XL6 एमपीवी और सियाज सेडान शामिल हैं। जिनकी कीमतों में क्रमश: 15,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
बिजनेस की बड़ी खबरें
Business Bulletin: आज शेयर बाजार फ्लैट ट्रेंड कर रहा है। वहीं मारुति ने अपने कुछ मॉडल के दाम बढ़ा दिए हैं। जबकि गोल्डमैन सैक्स मारुति की छोटी कारों के बाजार को देखते हुए उसकी रेटिंग घटा दी है। सोमवार को सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। जबकि गेल ने 20 छोटे शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम 5-7 रुपये घटा दिए हैं। आइए जानते हैं कि बिजनेस की आज की टॉप न्यूज..
Maruti Ciaz और XL6 कार खरीदना हुआ महंगा, लेकिन वेटिंग पीरियड पर नहीं पड़ा फर्क
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के तहत बेची जाने वाली अपनी दो कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें मारुति सुजुकी XL6 एमपीवी और सियाज सेडान शामिल हैं। जिनकी कीमतों में क्रमश: 15,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। XL6 के सभी वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की एकसमान वृद्धि हुई है।
केंद्र सरकार द्वारा सीएनजी (CNG)और पीएनजी (PNG)की कीमतों के लिए प्राकृतिक गैस कीमत निर्धारण के नए फॉर्मूले को मंजूरी देने के बाद, उर्जा गंगा पाइप लाइन प्रोजेक्ट को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। इस प्रोजेक्ट के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के शहरों में घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का तेजी से विस्तार हो सकेगा। जिसके जरिए वाराणसी, मिर्जापुर, पटना, धनबाद , रांची, जमशेदपुर जैसे शहरों में पीएनजी सस्ते रेट पर मिल सकेगी।
Maruti को गोल्डमैन सैक्स ने दिया झटका, छोटी कारों ने बिगाड़ा खेल
ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने ने मारुति की रेटिंग घटा दी है। गोल्डमैन सैक्स ने मारुति की रेटिंग को पहले के 'बाय' (खरीदें) से घटा कर 'न्यूट्रल' (तटस्थ) कर दी है। इतना ही नहीं इसने मारुति के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 20 फीसदी घटा कर 8800 रु कर दिया है।
सोना हुआ 410 रु सस्ता, चांदी की कीमत 210 रु घटी
आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में 410 रु की गिरावट आई है। 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 410 रु की गिरावट के साथ 59960 रु पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है। प्रति किलो चांदी का रेट आज 210 रु घटा है। इसके साथ ही चांदी की कीमत 74350 रु प्रति किलो पर आ गई है।
शेयर बाजार में अडानी विल्मर, टाटा मोटर्स का जलवा, इसलिए बनी हुई है तेजी
अडानी विल्मर ने वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में 14 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है, जिससे इसका रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष के लिए 55000 करोड़ रु को पार कर गया। यही वजह है कि कंपनी के शेयर में 1.26 फीसदी की तेजी दिख रही है। टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी है। दरअसल टाटा मोटर्स की ग्लोबल होलसेल, जेगुआर लैंड रोवर सहित, जनवरी मार्च तिमाही में 8 फीसदी बढ़ कर 361,361 यूनिट रही। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की ग्लोबल होलसेल सेल्स मार्च तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 1,35,654 इकाई रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited