Business Bulletin: Go First के कर्मचारियों को राहत तो दवाएं होंगी सस्ती,ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin:टेक और IT सेक्टर की आंच अब फॉर्मा सेक्टर पर पहुंचती दिख रही है। अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी Novavax ने छंटनी का ऐलान कर दिया है। कंपनी दुनिया भर में अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने जा रही है।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:ग्राउंडेड हो चुकी Go First पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने फैसला सुना दिया है। NCLT ने वित्तीय संकट से घिरी एयरलाइन गो फर्स्ट को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने की मंजूरी दे दी है। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी या एनपीपीए (NPPA) विटामिन ए , विटामिन सी , ग्लिसरीन और एंटी-टेटनस इम्युनोग्लोबुलिन जैसी महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों की लिमिट तय करने पर विचार कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने कर्ज लौटाने में चूक करने वाले 11.9 लाख किसानों के लोन पर ब्याज माफ करने को लेकर 2,123 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मेरिकी बॉयोटेक कंपनी Novavax ने छंटनी का ऐलान कर दिया है। कंपनी दुनिया भर में अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने जा रही है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज..
ग्राउंडेड हो चुकी Go First पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने फैसला सुना दिया है। NCLT ने वित्तीय संकट से घिरी एयरलाइन गो फर्स्ट को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही NCLT ने यह भी कहा है कि Go First के कर्मचारियों की छंटनी नहीं की जाएगी। इस निर्देश से कंपनी के 7000 कर्मचारियों के ऊपर से छंटनी की तलवार फिलहाल हट गई है।
सस्ती हो सकती हैं Vitamin A और Vitamin C समेत कई जरूरी दवाएं ! मरीजों को मिलेगी राहत
दवाओं की कीमतें तय करने वाला रेगुलेटर नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी या एनपीपीए (NPPA) विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन सी (Vitamin C), ग्लिसरीन (Glycerine) और एंटी-टेटनस इम्युनोग्लोबुलिन (Anti-Tetanus Immunoglobulin) जैसी महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों की लिमिट तय करने पर विचार कर रहा है। ऐसा कंपनियों द्वारा की जा रही मुनाफाखोरी रोकने के लिए किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के 11.9 लाख किसानों के कर्ज चुकाएगी सरकार, खजाने से खर्च होंगे 2123 करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश सरकार ने कर्ज लौटाने में चूक करने वाले 11.9 लाख किसानों के लोन पर ब्याज माफ करने को लेकर 2,123 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की कर्ज राशि और ब्याज दोनों मिलाकर 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा।
Covid-19 वैक्सीन बनाकर मशहूर हुई थी ये कंपनी,अब 25 फीसदी कर्मचारियों की करेगी छंटनी
टेक और IT सेक्टर की आंच अब फॉर्मा सेक्टर पर पहुंचती दिख रही है। अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी Novavax ने छंटनी का ऐलान कर दिया है। कंपनी दुनिया भर में अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने जा रही है। कंपनी इस समय कैश संकट का सामना कर रही है। और इससे निपटने के लिए छंटनी के साथ अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में भी बड़ी कटौती करेगी। कंपनी कोविड-19 से बचने के लिए Novavax वैक्सीन लांच किया था।
करीब 3 लाख रुपये की होगी नई Royal Enfield Shotgun 650, लुक ऐसा कि पलटकर देखेगी जनता
रॉयल एनफील्ड लगातार एक से बढ़कर एक प्रोडक्टी भारत में लॉन्च किए जा रही है और हंटर 350 के अलावा हालिया लॉन्च सुपर मीटिओर ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। एक और दमदार मोटरसाइकिल को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 है। ये नई बाइक रॉयल एनफील्ड एसजी650 कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे कंपनी की 650 ट्विंस वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द मार्केट में सुपर मीटिओर 650 भी लाने वाली है जो 650 सीसी की क्रूजर मोटरसाइकिल होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम, 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited