Business Bulletin:हरियाणा के नूह से 100 करोड़ की ठगी का मामला, माइक्रोसॉफ्ट नहीं करेगी अप्रेजल, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin:दिवालिया प्रॉसेस की मंजूरी मिलने के बाद Go First अब नए सिरे से ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। एयरलाइन 24 मई से कुछ रूट पर उड़ान शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने प्लान भी तैयार कर लिया है।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:पुलिस ने एक नये 'जामताड़ा' का खुलासा किया है। यहां से लोगों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया गया है। दिवालिया प्रॉसेस की मंजूरी मिलने के बाद Go First अब नए सिरे से ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। एयरलाइन 24 मई से कुछ रूट पर उड़ान शुरू कर सकती है।भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (और उनके परिवार के खिलाफ एक धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को एक बुरी खबर सुनाई है। इसने बुधवार को कहा कि ये इस साल उनकी सैलेरी नहीं बढ़ाएगी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
पुलिस ने एक नये 'जामताड़ा' का खुलासा किया है। ये नया जामताड़ा है हरियाणा का नूंह। नूंह से साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों से कम से कम 100 करोड़ रु की ठगी का खुलासा हुआ है। नूंह में होने वाले साइबर फ्रॉड की शिकायत लक्षद्वीप को छोड़कर सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की गई है।नूंह से जुड़े मामले में 27,798 शिकायतें और 1,346 एफआईआर दर्ज की गईं। साइबर फ्रॉड करने वालों का नेटवर्क नूंह जिले के गांवों से ऑपरेट किया गया और पीड़ित लोगों से ऑनलाइन या फोन पर संपर्क किया गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed