Business Bulletin:भारत अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी, सस्ते कपड़े-जूते खरीदने का मौका, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। 5-8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर गंगवाल फैमिली को करीब 7,500 करोड़ रुपये (90.95 करोड़ डॉलर) मिल सकते हैं।

business news 1

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:भारतीय इकोनॉमी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है। लाइफस्टाइल (क्रीम, परफ्यूम),कंपनियों ने कपड़े और फुटवियर ब्रांडों में पिछले दो महीनों से मांग में गिरावट के बाद जो सामान नहीं बिके हैं उनके स्टॉक को खत्म करने के लिए सीजन की बिक्री (EOSS) फ्लैश डिस्काउंट शुरू कर दिया है। टाटा ग्रुप के 3 शेयरों में कमाई का अच्छा मौका है, क्योंकि ये तीनों शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार सी3 की कीमत जुलाई से बढ़ जाएगी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की भारतीय इकोनॉमी,आगे की रेस में जापान-जर्मनी से टक्कर

भारतीय इकोनॉमी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है। मोदी सरकार साल 2025 तक भारतीय इकोनॉमी को 5 लाख करोड़ डॉलर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। और अगर ऐसा होता है तो भारत दुनिया के चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा। अभी यह माइलस्टोन अमेरिका और चीन ही हासिल कर पाए हैं।

कपड़े,जूते से लेकर परफ्यूम सस्ते में खरीदने का मौका,स्टॉक क्लीयरेंस में लगे प्रीमियम ब्रांड

महंगाई के बावजूद, ग्राहकों ने दुकानों मे जाकर जमकर खरीदारी की थी। जिससे महामारी के समय छायी मंदी से निपटने में मदद मिली थी। लेकिन अब कई लाइफस्टाइल (क्रीम, परफ्यूम), कपड़े और फुटवियर ब्रांडों में पिछले दो महीनों से मांग में गिरावट के बाद जो सामान नहीं बिके हैं उनके स्टॉक को खत्म करने के लिए सीजन की बिक्री (EOSS) फ्लैश डिस्काउंट के साथ शुरू कर दी गई है। कुछ ब्रांडों ने अब या तो कीमतों में कटौती शुरू कर दी है या आने वाले सप्ताह में बिक्री की अवधि शुरू कर देंगे।

Tata ग्रुप के 3 शेयरों में कमाई का मौका, बैठे-बैठे होगा फायदा, जानिए कैसे

आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। सोमवार को ट्रेड शुरू करने से पहले कुछ अहम फैक्टर्स पर नजर रखना जरूरी है। इनमें इस हफ्ते महंगाई को लेकर आने वाला डेटा शामिल है। साथ ही निवेशकों को उन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, जिनमें मुनाफा कराने की संभावना है। टाटा ग्रुप (Tata Group) के 3 शेयरों में कमाई का अच्छा मौका है, क्योंकि ये तीनों शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। आगे जानिए इन शेयरों के नाम उनकी एक्स-डिविडेंड डेट।

पुत्र मोह में फंस गए मोदी को कोसने वाले ये अरबपति, 2 लाख करोड़ की दौलत पर लिया बड़ा फैसला

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की बुराई करने वाले अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने अपने बिजनेस साम्राज्य को लेकर एक अहम फैसला किया है। सोरोस अपने विशाल बिजनेस साम्राज्य का कंट्रोल अपने बेटे एलेक्जेंडर सोरोस (Alexander Soros) को सौंपने जा रहे हैं। सोरोस एक हेज फंड मैनेजर से प्रमुख दान करने वाले लोगों तक में शामिल रहे हैं।92 वर्षीय सोरोस ने कहा कि वह पहले नहीं चाहते थे कि उनकी ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) का कंट्रोल उनके पांच बच्चों में से किसी को दी जाए। मगर अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है।

कौन हैं राकेश गंगवाल, जो 'दुधारू' इंडिगो से कमाएंगे 7500 करोड़ रु

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। 5-8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर गंगवाल फैमिली को करीब 7,500 करोड़ रुपये (90.95 करोड़ डॉलर) मिल सकते हैं।बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), जो इंडिगो के नाम से एयरलाइन चलाती है, में राकेश गंगवाल की 13.23 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल की 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है

सस्ती कार खरीदना है तो इसी महीने बुक कर लें Citroen C3, जुलाई से होगी महंगी

सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार सी3 को ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार कम कीमत में बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन के साथ आती है। फीचर्स के मामने में भी सी3 काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने वाली है। जुलाई 2023 से कंपनी इस किफायती कार की कीमत में 17,500 रुपये तक बढ़ोतरी करने वाली है और इसी साल ये तीसरी बार होगा जब सिट्रॉएन सी3 की कीमत बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 में कार की कीमत बढ़ाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited