Business Bulletin:भारत अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी, सस्ते कपड़े-जूते खरीदने का मौका, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। 5-8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर गंगवाल फैमिली को करीब 7,500 करोड़ रुपये (90.95 करोड़ डॉलर) मिल सकते हैं।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:भारतीय इकोनॉमी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है। लाइफस्टाइल (क्रीम, परफ्यूम),कंपनियों ने कपड़े और फुटवियर ब्रांडों में पिछले दो महीनों से मांग में गिरावट के बाद जो सामान नहीं बिके हैं उनके स्टॉक को खत्म करने के लिए सीजन की बिक्री (EOSS) फ्लैश डिस्काउंट शुरू कर दिया है। टाटा ग्रुप के 3 शेयरों में कमाई का अच्छा मौका है, क्योंकि ये तीनों शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार सी3 की कीमत जुलाई से बढ़ जाएगी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

भारतीय इकोनॉमी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी अब 3.75 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है। मोदी सरकार साल 2025 तक भारतीय इकोनॉमी को 5 लाख करोड़ डॉलर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। और अगर ऐसा होता है तो भारत दुनिया के चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा। अभी यह माइलस्टोन अमेरिका और चीन ही हासिल कर पाए हैं।

End Of Feed