Business Bulletin:टाटा ने बिग बॉस की बढ़ाई 60 फीसदी तक सैलरी, तो MRF बना लखटकिया शेयर, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: फूड डिलीवरी फर्म Swiggy ने सोमवार को सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में कई तरह का खाना भेज दिया। दरअसल शाहरुख खान अपने ट्वीटर फॉलोवर्स के साथ 15 मिनट का सवाल-जवाब कर रहे थे।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:22 लाख-करोड़ के टाटा समूह के टॉप के अधिकारियों को 16% से 60% तक सैलरी इक्रीमेंट दिया है।एमआरएफ (MRF) भारत का पहला शेयर बन गया है, जिसने 1 लाख रु का स्तर छुआ हो। फूड डिलीवरी फर्म Swiggy ने सोमवार को सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में कई तरह का खाना भेज कर बादाशाह को हैरान कर दिया। कुछ समय पहले लॉन्च हुई मैटर ऐरा को अब तक 40,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मैटर ऐरा भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके साथ सामान्य मोटरसाइकिल जैसे गियर्स दिए गए हैं। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस समय ज्यादातर कॉर्पोरेट ऑफिसेस में इनक्रीमेंट की चर्चा है। ऐसे में जब आप टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के सैलरी इंक्रीमेंट के बारे में सुनेंगे तो आपको लगेगा कि भाइया सैलरी बढ़े तो टाटा के कर्मचारियों की तरह हो नहीं तो ना हो। खबर है कि 22 लाख-करोड़ के टाटा समूह के टॉप के अधिकारियों ने 16% से 60% तक सैलरी इक्रीमेंट पाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed