Business Bulletin:आर्थिक अपराधियों की बनेगी यूनीक आईडी तो एक्टिव हुई महंगी, ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और सरकारी कंपनी खरीद सकता है। नई कंपनी को खरीदने से इसकी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को फायदा होगा। जिस कंपनी पर अब टाटा ग्रुप की नजर है वो एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) है।
आज की बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:मोदी सरकार जल्द ही आर्थिक अपराधियों का यूनीक आईडी सिस्टम लांच करने जा रही है। इसके तहत आर्थिक अपराध करने वाली व्यक्ति और कंपनियों का एक यूनीक आईडी होगा। टाटा ग्रुप एक और सरकारी कंपनी खरीद सकता है। नई कंपनी को खरीदने से इसकी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को फायदा होगा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा और एक्टिवा 125 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
माल्या, नीरव मोदी जैसे आर्थिक 'अपराधियों' का बनेगा यूनीक ID,आधार-पैन से लिंक होगी 2.5 लाख की डिटेल
मोदी सरकार जल्द ही आर्थिक अपराधियों का यूनीक आई डी सिस्टम लांच करने जा रही है। इसके तहत आर्थिक अपराध करने वाली व्यक्ति और कंपनियों का एक यूनीक आईडी होगा। इसके जरिए सरकार उनकी ट्रैकिंग आसान कर सकेगी। इसके तहत व्यक्ति की आर्थिक अपराध यूनीक आईडी आधार से लिंक होगी। जबकि कंपनियों की आर्थिक अपराध यूनीक आईडी PAN Card से लिंक होगी। सरकार ने करीब 2.5 लाख आर्थिक अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट आई है।
TATA ग्रुप खरीद सकता है एक और सरकारी कंपनी, एयर इंडिया को मिलेगा फायदा
टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और सरकारी कंपनी खरीद सकता है। नई कंपनी को खरीदने से इसकी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को फायदा होगा। जिस कंपनी पर अब टाटा ग्रुप की नजर है वो एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) है। फिलहाल एआईईएसएल (AIESL) एक सरकारी कंपनी है, पर सरकार जल्द ही इसे बेचेगी।
खरीदने वाले हैं पॉपुलर फैमिली स्कूटर Honda Activa? अब और ढीली करनी होगी जेब
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा और एक्टिवा 125 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। भारतीय मार्केट में इस स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है और मिडिल क्लास फैमिली की ये शान की सवारी है। कंपनी ने जहां एक्टिवा की कीमत 811 रुपये बढ़ा दी है, वहीं एक्टिवा 125 की कीमत में 1,177 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत में बदलाव के अलावा होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्टिवा में कोई चेंज नहीं किया है।
34 महीनों बाद निगेटिव हुई थोक महंगाई दर, जानें क्या है इसका मतलब
खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट आई है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price Index) या डब्लूपीआई (WPI) पर आधारित थोक महंगाई दर मार्च 2023 में 1.34 फीसदी से सालाना आधार पर घट कर अप्रैल 2023 में (-) 0.92% रह गई। ये इसके करीब 3 सालों का सबसे निचला स्तर है।
अशनीर ग्रोवर का एक और धमाका,बना दिया 81 करोड़ का नोट,जानें क्या है रजीश बैंड ऑफ इंडिया
अशनीर ग्रोवर ने एक और धमाका किया है। भारत पे (Bharat Pe) द्वारा अशनीर ग्रोवर पर किए गए एफआईआर के बाद उन्होंने अलग ही अंदाज में रिएक्शन दिया है। ग्रोवर ने भारत पे के चेयरमैन रजनीश कुमार पर निशाना साधते हुए 81 करोड़ का नोट ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने आरबीआई की तर्ज पर नोट पर रजीश बैंड ऑफ इंडिया लिखा है। जाहिर है अशनीर ग्रोवर नोट के जरिए 81 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में, उन पर की गई एफआईआर पर निशाना साध रहे हैं। वह यही नहीं रुके हैं उन्होंने यह भी लिखा है कि वह अब 'दोगलापन' के बाद A game of corporate ‘Ranjish’ ! इसके जरिए उन्होंने खेल के नियम बताए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited