Business Bulletin:EPFO ने जारी किया ज्यादा पेंशन का फॉर्मूला, US फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया चेंज, ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin:ह्यून्दे 10 जुलाई को भारत में अपनी सबसे छोटे साइज की एक्सटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। एक-एक कर इसके बहुत सारे फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है और अब इस कार का कोबिन भी सामने आ गया है। भारत में टाटा पंच से सीधा मुकाबला करने आ रही नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin: EPFO की ज्यादा पेंशन वाली योजना पर श्रम मंत्रालय ने फॉर्मूला जारी कर दिया है। नया फॉर्मूला उन सब्सक्राइबर पर लागू होगा जिन्होंने ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई किया है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति को लेकर 15 महीने बाद बड़ा फैसला किया है। बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ह्यून्दे 10 जुलाई को भारत में अपनी सबसे छोटे साइज की एक्सटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
EPFO की ज्यादा पेंशन वाली योजना (EPFO Pension Scheme) पर श्रम मंत्रालय ने फॉर्मूला जारी कर दिया है। नया फॉर्मूला उन सब्सक्राइबर पर लागू होगा जिन्होंने ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई किया है। अभी पेंशन के लिए कैलकुलेशन 15 हजार रुपये की लिमिट के आधार पर होता है। नए पेंशन कैलकुलेशन के 2 आधार तय किए गए हैं। पहला आधार उन सब्सक्राइबर के लिए होगा जो एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हो गए हैं। जबकि दूसरा कैलकुलेशन उन सब्सक्राइबर के लिए होगा जो एक सितंबर 2014 के बाद रिटायर हुए हैं। ज्यादा पेंशन के लिए EPFO ने 26 जून 2023 तक अप्लाई करने का विकल्प दिया है।
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति को लेकर 15 महीने बाद बड़ा फैसला किया है। बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। US Federal Bank ने ब्याज दर को 5 से 5.25 फीसदी पर बरकरार रखा है। फेड रिजर्व का यह फैसला अमेरिका सहित पूरी दुनिया के लिए बेहद सकारात्मक है। इस फैसला का मतलब है कि अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार हो रहा है और महंगाई को लेकर फेड रिजर्व की पहले जैसी चिंताएं नहीं हैं। इसके पहले फेड रिजर्व 10 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका था। बुधवार रात को लिए गए फैसले पर फेड ने यह भी कहा है कि आगे महंगाई को देखते हुए ब्याज दरों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय अमेरिका में प्रमुख ब्याज दरें 2007 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। फेड रिजर्व के इस फैसले का असर भारत सहित दुनिया के शेयर बाजारों में तेजी के रुप में दिख सकता है।
ह्यून्दे 10 जुलाई को भारत में अपनी सबसे छोटे साइज की एक्सटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। एक-एक कर इसके बहुत सारे फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है और अब इस कार का कोबिन भी सामने आ गया है। भारत में टाटा पंच से सीधा मुकाबला करने आ रही नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अगर कंपनी इसकी कीमत को आकर्षक रखेगी तो निश्चित तौर पर नई कार मुकाबले का दबदबा भारतीय मार्केट से कम करने में कामयाब होगी।
वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के तहत छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल सब्सक्राइबर और खरीदारी फीचर्स सहित कुछ अन्य मॉनेटाइजेशन के नए नियम पेश किए हैं। एक अमेरिकी टेक समाचार वेबसाइट 'द वर्ज' के मुताबिक नई नीति लागू होने के बाद, वाईपीपी 500 सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद क्रिएटर्स के लिए आसान होगा, जो कि यूट्यूब की पहले की निर्धारित की गई लिमिट का आधा है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को गुरुवार को 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लंदन सेंट्रल बैंकिंग ने भारत के केंद्रीय बैंक के प्रमुख को 'गवर्नर ऑफ द ईयर' (Governor of the Year) चुना। बताते चलें कि लंदन का सेंट्रल बैंकिंग एक इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिसर्च जरनल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शक्तिकांत दास को ये सम्मान उनके बड़े फैसलों और उनके काम करने की बेहतरीन शैली को ध्यान में रखकर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited