Business Bulletin:मोबाइल, टीवी, लैपटॉप होंगे सस्ते, 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट होगा आधार, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: गो फर्स्ट (Go First) इस महीने के अंत तक अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज में डूबी एयरलाइन अपनी 94 फीसदी रोजाना उड़ानों को फिर से वापस ला सकती है।

top business newstop business newstop business news

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जल्द सस्ते हो सकते हैं। कंपनियां घटती लागत को देखते हुए त्योहारों में यह कदम उठा सकती है। EPFO की ज्यादा पेंशन वाली योजना पर श्रम मंत्रालय ने फॉर्मूला जारी करने के बाद उसके लिए जरूरी दस्तावेज की डिटेल भी जारी कर दी है। भले ही दुनिया में मंदी का संकट छाया हुआ है। लेकिन टॉप-10 अरबपतियों की बल्ले-बल्ले हैं। इन अरबपतियों पर पैसा बरस रहा है। गो फर्स्ट इस महीने के अंत तक अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर सकती है। UIDAI ने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट को 14 जून से 14 सितंबर, 2023 तक 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जल्द सस्ते हो सकते हैं। कंपनियां घटती लागत को देखते हुए त्योहारों में यह कदम उठा सकती है। ऐसे में आपके लिए त्योहारी सीजन में खरीददारी करना कहीं सस्ता हो सकता है। इंडस्ट्री के अनुसार शिपिंग लागत और कंपोनेंट लागत में बड़े स्तर पर कमी आई है। इस वजह से कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक आयटम के कीमतों में कटौती करेगी। और यह फायदा त्योहारी सीजन से मिलना शुरू हो जाएगा।

End Of Feed