Business Bulletin:SBI को बंपर मुनाफा, Amazon करेगी 1 लाख करोड़ का निवेश,ये हैं टॉप की न्यूज
Business Bulletin: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट गिर कर 27000 डॉलर के आस-पास आ गया है। Coinbase पर भारतीय करेंसी में बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट करीब 1 बजे 22.48 लाख रु है।
आज की बिजनेस न्यूज
Business Bulletin: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक के कंसोलिडेटेड आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही ( 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही) में 18,093.84 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में क्लाउड सर्विसेज पर बड़ा दांव लगाया है। इसके तहत अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश का ऐलान किया है। अल्फाबेट इंक की गूगल ने कहा है कि वह दो साल से पड़े इनेक्टिव अकाउंट को डिलीट करेगी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
SBI को बंपर मुनाफा, 90 फीसदी ग्रोथ के साथ कमाया 18,093 करोड़ का प्रोफिट, शेयरधारकों को देगा डिविडेंड
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक के कंसोलिडेटेड आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही ( 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही) में 18,093.84 करोड़ रु का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 9,549.13 करोड़ रु का मुनाफा हुआ था। बैंक के मुनाफे में 89.48 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Amazon Web Services का बड़ा प्लान, 1 लाख करोड़ के निवेश से बनेंगे रोजगार के बंपर मौके
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में क्लाउड सर्विसेज पर बड़ा दांव लगाया है। इसके तहत अमेजन की क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश का ऐलान किया है। कंपनी अगले 8 साल में इस निवेश के जरिए हर साल 1,31,700 नौकरियां मिलेंगी। मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, दूरसंचार क्षेत्र में प्रमुख रुप से नौकरियां के अवसर बनेंगे। कंपनी नए निवेश के तहत प्रमुख रुप से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। होंडा जल्द ही देश में नई एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू कर दी गई है।
अगर ऐसा नहीं किया तो Google कर देगा आपका अकाउंट डिलीट, जीमेल, डॉक्स कुछ नहीं कर पाएंगे यूज
अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की गूगल (Google) ने मंगलवार को कहा कि वह दो साल से पड़े इनेक्टिव अकाउंट (Inactive Account) को डिलीट करेगी। हैक समेत सेफ्टी खतरों को रोकने के लिए गूगल दिसंबर से अकाउंट डिलीट प्रोसेस शुरू करने जा रही है। कंपनी ने साफ किया है कि अगर कम से कम दो सालों से गूगल अकाउंट (Google Account) का इस्तेमाल या साइन इन नहीं किया गया है, तो कंपनी अकाउंट और सभी गूगल वर्कप्लेस में मौजूद कंटेंट को डिलीट करेगी।
Bitcoin में गिरावट बरकरार, 23 लाख के नीचे आया रेट, AiDoge में तेजी समेत ये हैं कारण
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट गिर कर 27000 डॉलर के आस-पास आ गया है। Coinbase पर भारतीय करेंसी में बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट करीब 1 बजे 22.48 लाख रु है। बीते एक महीने में बिटकॉइन के रेट में 8 फीसदी की गिरावट आई है। बीते एक साल में भी इसने 4 फीसदी से अधिक नुकसान कराया है।
डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई नई Honda Elevate की बुकिंग्स, 21,000 रुपये में ले आएं घर
होंडा जल्द ही देश में नई एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हाल में कंपनी नई गाड़ी का एक टीजर जारी किया है जिसमें सामने आया है कि नई एलिवेट को पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। होंडा कार्स इंडिया 6 जून को नई एलिवेट भारत में पेश करने वाली है। इस कार का स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छा दिख रहा है और ये संभावित रूप से मौजूदा होंडा डब्ल्यूआर-वी की जगह लेने वाली है।
आलिया भट्ट ने खरीदा था 38 करोड़ का आलीशान फ्लैट, अब सास नीतू कपूर ने खरीदा 18 करोड़ का लग्जरी घर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में करोड़ों रुपये का एक लग्जरी घर खरीदा है। नीतू कपूर ने BKC में एक 4BHK फ्लैट खरीदा है। फ्लैट के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस आलीशान फ्लैट की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू कपूर ने इस फ्लैट के लिए 1.04 करोड़ रुपये तो सिर्फ स्टाम्प ड्यूटी के लिए चुकाए हैं। फ्लैट का रजिस्ट्रेशन 10 मई को हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited