Business Bulletin:हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को राहत, ओरेकल 3000 की करेगी छंटनी, ये हैं आज की न्यूज

Business Bulletin:फ्यूचर रिटेल की किस्मत का फैसला अब एक कंपनी पर अटक गया है। धीरे-धीरे गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी ने किशोर बियानी को खरीदने से दूरी बना ली है। ऐसे में अब कंपनी को खरीदने के रेस में केवल एक कंपनी रह गई है।

top business news

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:फ्यूचर रिटेल की किस्मत का फैसला अब एक कंपनी पर अटक गया है। धीरे-धीरे गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी ने किशोर बियानी को खरीदने से दूरी बना ली है। ऐसे में अब कंपनी को खरीदने के रेस में केवल एक कंपनी रह गई है। सरकार बाजार से सस्ती दरों पर इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर की बिक्री करेगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) टिक सब्सिक्रिप्शन की सर्विस शुरू की थी। इसके तहत ब्लू टिक पाने के लिए भी चार्ज देना पड़ रहा है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Big Bazar का क्या होगा,अंबानी-अडानी ने उम्मीदें तोड़ी,अब केवल एक कंपनी रेस में

फ्यूचर रिटेल की किस्मत का फैसला अब एक कंपनी पर अटक गया है। धीरे-धीरे गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी ने किशोर बियानी को खरीदने से दूरी बना ली है। ऐसे में अब कंपनी को खरीदने के रेस में केवल एक कंपनी रह गई है। Space Mantra ने फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को खरीदने के लिए 550 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। हालांकि 550 करोड़ रुपये की रकम इतनी कम है कि बैंकों के लिए इस ऑफर पर समझौता करना बेहद मुश्किल है। फ्यूचर रिटेल पर बैंकों की करीब 19,200 करोड़ रुपये की देनदारी है। ऐसे में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही फ्यूचर रिटेल का मामला अटक सकता है।

हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी को नहीं मिले हेराफेरी के सबूत

हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट कमेटी को ग्रुप के खिलाफ जांच में कोई सबूत नहीं मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप द्वारा शेयर की कीमत में मैनिपुलेशन के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब Twitter Blue सब्सक्राइबर्स अपलोड कर पाएंगे दो घंटे का वीडियो

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) टिक सब्सिक्रिप्शन की सर्विस शुरू की थी। इसके तहत ब्लू टिक पाने के लिए भी चार्ज देना पड़ रहा है। इसमें लंबे टेक्स्ट वाले मैसेज पोस्ट करने वाले फीचर्स के बाद अब कंपनी ने एक और ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट पोस्ट में बताया है कि अब ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स दो घंटे की 8 जीबी तक के वीडियो क्लिप अपलोड कर सकेंगे।

Oracle करेगी 3,000 कर्मचारियों की छंटनी, इन सेगमेंट पर पडे़गा असर

क्लाउड सर्विसेज को लेकर लोकप्रिय कंपनी ओरेकल (Oracle) ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्ड्स कंपनी कर्नेर (Cerner) में हजारों की संख्या में छंटनी का ऐलान किया है। ओरेकल ने कर्नेर को पिछले साल जून 2022 में 2830 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था और अब इससे 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एक पूर्व कर्मचारी के अनुसार इस छंटनी से मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोडक्ट टीम पर असर पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ओरेकल ने Cerner में फिलहाल प्रमोशन भी बंद कर दिया है और सैलरी हाइक भी नहीं कर रही है। अब इसने बड़ी संख्या में छंटनी भी कर दी है। इस सब्सिडियरी में करीब 28 हजार एंप्लॉयीज थे।

Made In India इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी KIA, जल्द लाएगी छोटे साइज की e-SUV

ह्यून्दे भारतीय मार्केट के लिए घरेलू उत्पादन वाले यानी देश में बने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की तैयारी कर रही है। फिलहाल ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसके 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने का अनुमान है। इसी तरह ह्यून्दे की सिस्टर कंपनी किआ भी भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन बेचना संभवतः 2025 से ही शुरू करने वाली है, इस फैसले से इन दोनों कंपनियों की कारें लोकल प्रोडक्शन के बाद सस्ती मिलने वाली हैं। हाल में किआ इंडिया ने अगले 2 साल का प्लान साझा किया है जिसमें कंपनी बिक्री को दुगना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited