होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Business Bulletin:2000 के नोट की विदाई दिलाएगी बड़ा फायदा,शेयर बाजार में कमाई के 4 गोल्डन चांस, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का एक मेजर मिड-साइकिल फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कार का नया वर्जन अगस्त में लॉन्च हो सकता है। टाटा मोटर्स की तरफ से कार के नए वर्जन के लिए फाइल किए गए पेटेंट के मुताबिक 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट में HVAC कंसोल डिजाइन मौजूद होगा।

business news 1business news 1business news 1

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: SBI रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 2000 रुपये के नोट जमा और एक्सचेंज करने से करीब 55000 करोड़ रुपये खपत में खर्च हो सकते हैं।जिस तरह लोग बड़ी मात्रा में 2000 के नोट जमा कर रहे हैं, उसे देखते हुए बैंकों की जमाओं में 1.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा (CASA) होने वाला है। शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 चार आईपीओ आएंगे, जिनमें से पहला आईपीओ आज से खुल गया है। कौन से हैं ये चार आईपीओ और कब से कब तक है इनमें निवेश का मौका है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का एक मेजर मिड-साइकिल फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कार का नया वर्जन अगस्त में लॉन्च हो सकता है। चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक 11.18 प्रतिशत वृद्धि के साथ देश का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

SBI रिपोर्ट के अनुसार भले ही आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट जमा और एक्सचेंज करने का मौका दिया है। लेकिन इस बार का फैसला नोटबंदी से बेहद अलग है। क्योंकि उसने 2000 के नोटों को लीगल टेंडर बनाए रखा है। ऐसे में करीब 55000 करोड़ रुपये खपत में खर्च हो सकते हैं।जिस तरह लोग बड़ी मात्रा में 2000 के नोट जमा कर रहे हैं, उसे देखते हुए बैंकों की जमाओं में 1.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा (CASA) होने वाला है। 2 जून तक बैंकों की कुल जमाओं में 1.80 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें बड़ी मात्रा 2000 रुपये के नोट की है।

End Of Feed