Business Bulletin: गो फर्स्ट का फिर उड़ान भरना हुआ कठिन, अनिल अंबानी को कर्ज देने वालों को लग सकता है झटका; ये हैं आज की न्यूज

Business Bulletin: दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही गो फर्स्ट (Go First) का प्लान फिर से अपनी उड़ाने शुरू करने का है। पर इसके लिए उसे DGCA के ऑडिट करने की पहल से गुजरना पड़ेगा।

Business Bulletin: बिजनेस बुलेटिन

Business Bulletin: दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही गो फर्स्ट (Go First) का प्लान फिर से अपनी उड़ाने शुरू करने का है। पर इसके लिए उसे DGCA के ऑडिट करने की पहल से गुजरना पड़ेगा। रिलायंस कैपिटल जिसके प्रमोटर कर्ज में डूबे अनिल अंबानी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता केवल 10000 करोड़ रु की ही वसूली कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है Simple Energy है।

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें

दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही गो फर्स्ट (Go First) का प्लान फिर से अपनी उड़ाने शुरू करने का है। मगर एयरलाइन (Airline) के सामने एक नई चुनौती आ गई है। दरअसल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने कहा है कि एयरलाइन की फिर से उड़ानें शुरू करने से पहले वह इसकी तैयारियों का ऑडिट करेगी। फाइनेंशियल संकट में फंसी गो फर्स्ट ने 3 मई से फ्लाइट उड़ाना बंद कर दिया और दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है, जिसके लिए कंपनी को एनसीएलटी (NCLT) के बाद एनसीएलएटी (NCLAT) ने भी हरी झंडी दिखा दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed