Business Bulletin:मारुति की Fronx लांच,भारतीय अमीर विदेश में जमा पैसे को लेकर परेशान,जानें आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin:भारतीय अमीरों के बीच उनके विदेश में रखे पैसों लेकर परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाय। मामला LRS स्कीम को लेकर है। जिसके जरिए उन्हें हर साल विदेश में 2.5 लाख डॉलर (मौजूदा रेट के अनुसार 2 करोड़ रुपये) भेजने की इजाजत है।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: ब्लूटिक को लेकर हर रोज कोई नया विवाद सामने आ रहा है। प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। और उन्होंने मस्क को नसीहत दे दी है। भारतीय अमीरों के बीच उनके विदेश में रखे पैसों लेकर परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाय। मामला LRS स्कीम को लेकर है। मारुति सुजुकी ने भारत में नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च कर दी है जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें

अरबपति एलन मस्क (Elon Musk)ने जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब वे कई बदलाव कर चुके हैं। चाहे वह कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर ब्लू टिक के लिए पैसे लेने की बात हो, जिसको लेकर लोगों ने खूब आलोचना भी की। उन्होंने तीन दिन पहले ही ट्विटर से उन लोगों का ब्लू टिकट हटा दिया जिनके पास पुराने नियम से ब्लू टिक मिले थे।ऐसे में प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed