Business Bulletin:मारुति की Fronx लांच,भारतीय अमीर विदेश में जमा पैसे को लेकर परेशान,जानें आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin:भारतीय अमीरों के बीच उनके विदेश में रखे पैसों लेकर परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाय। मामला LRS स्कीम को लेकर है। जिसके जरिए उन्हें हर साल विदेश में 2.5 लाख डॉलर (मौजूदा रेट के अनुसार 2 करोड़ रुपये) भेजने की इजाजत है।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin: ब्लूटिक को लेकर हर रोज कोई नया विवाद सामने आ रहा है। प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। और उन्होंने मस्क को नसीहत दे दी है। भारतीय अमीरों के बीच उनके विदेश में रखे पैसों लेकर परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाय। मामला LRS स्कीम को लेकर है। मारुति सुजुकी ने भारत में नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च कर दी है जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk)ने जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब वे कई बदलाव कर चुके हैं। चाहे वह कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर ब्लू टिक के लिए पैसे लेने की बात हो, जिसको लेकर लोगों ने खूब आलोचना भी की। उन्होंने तीन दिन पहले ही ट्विटर से उन लोगों का ब्लू टिकट हटा दिया जिनके पास पुराने नियम से ब्लू टिक मिले थे।ऐसे में प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
भारतीय अमीरों के बीच उनके विदेश में रखे पैसों लेकर परेशानी बढ़ गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाय। मामला LRS स्कीम को लेकर है। जिसके जरिए उन्हें हर साल विदेश में 2.5 लाख डॉलर (मौजूदा रेट के अनुसार 2 करोड़ रुपये) भेजने की इजाजत है। अब जिन भारतीयों ने विदेशी बैंकों में अपने खाते खोल रखे है, वह नए नियम को लेकर कंफ्यूज हैं। इसकी वजह से उनके लिए विदेश रखे पैसे को कानूनी रुप से इस्तेमाल करने में परेशानी खड़ी हो गई है।
ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने भारत में नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च कर दी है जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है। मारुति सुजुकी नैक्सा के बैनर तले नई एसयूवी को लॉन्च किया गया है।
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। कंपनी को इस दौरान 66,702 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है।जो उसका अब तक का सर्वाधिक प्रॉफिट है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। रिलायंस की इस कमाई को अगर हर रोज की कमाई के आधार पर देखा जाय तो कंपनी को हर रोज 182 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है।
फैशन क्षेत्र की टेक फर्म जिलिंगो (Zilingo) की भारतीय मूल की को-फाउंडर अंकिती बोस (Ankiti Bose) कंपनी के बोर्ड की मंजूरी के बिना ही खुद की सैलरी 10 गुना बढ़ा ली है। हाल ही में इन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पिछले साल इन्हें सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। Inc42 की ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 31 वर्षीय बोस ने अवैध रूप से एक स्टार्ट-अप से पैसा लेने का आरोप लगाने के लिए निवेशक महेश मूर्ति के खिलाफ 100 मिलियन डॉलर (लगभग 820 करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited