Business Bulletin:जर्मनी में आ गई मंदी तो भारतीयों ने ATM से निकाला रिकॉर्ड कैश,ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी है।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:दुनिया की चौथी और यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी पस्त हो गई है। जर्मनी में मंदी आ गई है। पहली तिमाही में जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.3 फीसदी रही है। दवा विक्रेताओं से कम मात्रा में दवा खरीदना है तो अब मरीज खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। मार्च 2023 के अंत में एटीएम से नकदी निकासी 235 फीसदी बढ़ कर 2.84 लाख करोड़ रुपये हो गई। टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
पुतिन की गैस स्ट्राइक से जर्मनी पस्त,मंदी में यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी
दुनिया की चौथी और यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी पस्त हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जर्मनी में लगतार दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट निगेटिव रही है। जिसका सीधा मतलब बै कि जर्मनी में मंदी आ गई है। पहली तिमाही में जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.3 फीसदी रही है। इसके पहले दिसंबर की तिमाही में भी इकोनॉमी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी। जर्मनी में मंदी की सबसे बड़ी वजह से रूस से मिलने गैस में कटौती होना है। जिसकी वजह से न केवल महंगाई बढ़ी है बल्कि लोगों की खरीद क्षमता भी घटी है। जिसका निगेटिव असर उद्योग धंधों पर हुआ है।
टैबलेट का पूरा पैकेट लेने को नहीं मजबूर होंगे मरीज, हर गोली पर होगी एक्सपायरी डेट!
सरकार जल्दी ही दवा (Medicine) क्षेत्र के लिए मरीजों और दवा विक्रेता के हित में एक अहम एडवाइजरी जारी कर सकती है। अब मरीज दवा विक्रेताओं से कम मात्रा में दवा खरीदना है तो वह उसे अब खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। दरअसल ब्लिस्टर पैक से कुछ गोलियां देने से पैक के बाकी हिस्से में बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट न होने की समस्या पैदा हो जाती है।
भारतीयों का कैश से प्यार है बरकरार, नोटबंदी के बाद ATM से निकाले 2.84 लाख करोड़
नोटबंदी के 76 महीने बाद भी कैश (Cash) का बोलबाला है। मार्च 2023 के अंत में एटीएम से नकदी निकासी (Cash Withdrawal At ATM) 235 फीसदी बढ़ कर 2.84 लाख करोड़ रुपये हो गई। इस बात का खुलासा बैंकिंग लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सीएमएस इन्फोसिस्टम्स (CMS Info Systems) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है।
टाटा ग्रुप का नया कीर्तिमान, दुनिया की टॉप-50 इनोवेटिव कंपनियों में शामिल एक मात्र भारतीय
भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी थी। बीसीजी की लिस्ट बेहतर प्रदर्शन, वृद्धि के लिए तेजी से इनोवेशन का फायदा उठाने की क्षमता जैसे मानकों पर कंपनियों को रैंक करती है।
XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार ला रही Mahindra, ताकत में नहीं आएगी कोई भी कमी
महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआत कंपनी ने एक्सयूवी400 के साथ कर दी है। अगस्त 2022 में महिंद्रा ने 4 अन्य इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी शोकेस किए थे जिनमें से एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक अवतार संभवतः एक्सयूवी.ई8 नाम से बेचा जाएगा। हाल में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इससे साफ होता है कि कंपनी अब इसे भारतीय मार्केट में उतारने के लिए ज्यादा देरी नहीं करने वाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited