Business Bulletin:साबुन-शैंपू हो सकते हैं महंगे, MG ने लांच की 8 लाख से कम की इलेक्ट्रिक कार, ये हैं आज की टॉप-न्यूज

Business Bulletin: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स और क्लियरिंग मेंबर्स पर क्लाइंट्स के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: सरकार रॉ मैटेरियल सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल पर प्रस्तावित एंटी-डिंपिंग डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी लागू कर सकती है, इन नये शुल्कों से साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी। एमजी मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च की दी है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स और क्लियरिंग मेंबर्स पर क्लाइंट्स के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है। आइए जानते हैं कि टॉप बिजनेस न्यूज

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अगर मेन रॉ मैटेरियल सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल पर प्रस्तावित एंटी-डिंपिंग डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी लागू की जाती है, तो आपका नहाना-धोना महंगा हो जाएगा। असल में इन नये शुल्कों से साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी। हालांकि इंडियन सर्फैक्टेंट ग्रुप (आईएसजी) ने इसका विरोध किया है। आईएसजी ने वित्त मंत्री से नये टैरिफ स्ट्रक्चर को लागू न करने का आग्रह किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed