Business Bulletin:साबुन-शैंपू हो सकते हैं महंगे, MG ने लांच की 8 लाख से कम की इलेक्ट्रिक कार, ये हैं आज की टॉप-न्यूज
Business Bulletin: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स और क्लियरिंग मेंबर्स पर क्लाइंट्स के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin: सरकार रॉ मैटेरियल सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल पर प्रस्तावित एंटी-डिंपिंग डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी लागू कर सकती है, इन नये शुल्कों से साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी। एमजी मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च की दी है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स और क्लियरिंग मेंबर्स पर क्लाइंट्स के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है। आइए जानते हैं कि टॉप बिजनेस न्यूज
अगर मेन रॉ मैटेरियल सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल पर प्रस्तावित एंटी-डिंपिंग डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी लागू की जाती है, तो आपका नहाना-धोना महंगा हो जाएगा। असल में इन नये शुल्कों से साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी। हालांकि इंडियन सर्फैक्टेंट ग्रुप (आईएसजी) ने इसका विरोध किया है। आईएसजी ने वित्त मंत्री से नये टैरिफ स्ट्रक्चर को लागू न करने का आग्रह किया है।
एमजी मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च की दी है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई है, यानी फिलहाल यह खास कीमत पर बेची जा रही है। कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी को काफी आकर्षक प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है।
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स और क्लियरिंग मेंबर्स पर क्लाइंट्स के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है। कहा जा रहा है कि सेबी के इस कदम से निवेशकों के हितों की रक्षा होगी। इस फैसले का मकसद ब्रोकर्स द्वारा क्लाइंट्स के पैसे का उपयोग करके एडिश्नल फायदा उठाने पर रोक लगाना है।
अप्रैल की तरह मई का महीने भी बैंकों की छुट्टियों वाला है। इस महीने कुल 5 छुट्टियां राज्य दिवस और जयंती के कारण होंगी। इसके अलावा 29 शहरों में अलग-अलग दिन कुल 27 छुट्टियां हैं। ऐसे में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा अपने शहर के आधार पर बैंक की छुट्टियां आपके लिए जानना जरुरी है। जिससे कि आप बैंक से जुड़े हुए काम आसानी से कर सकें। क्योंकि इसकी अनदेखी आपके पैसों के लेन देन, डिमांड ड्राफ्ट , चेक जमा करने जैसे कई कार्यों में बाधा डाल सकती हैं।
बीते 29 मार्च 2023 को जब सुप्रीम कोर्ट ने सहारा और सेबी ग्रुप को निवेशकों के डूबे पैसे लौटाने का फैसला सुनाया है। तो यह उस शख्स की लंबी लड़ाई का परिणाम था, जो हर महीने महज 25 हजार रुपये कमाता है और आलू के चिप्स बेचकर अपनी आजिविका चलता है। उड़ीसा के पिनाक पानी मोहंती ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद सहारा के लाखों निवेशक छोड़ चुके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited