Business Bulletin: Go Firstकी 28 मई तक फ्लाइट कैंसिल,मस्क को ब्रेन चिप की टेस्टिंग की मंजूरी,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Today Top Business News

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: Go First की सभी फ्लाइट 28 मई तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। सरकार ने लीव इनकैशमेंट की छूट 25 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरोलिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाकर टेस्टिंग करने का अप्रूवल मिल गया है। ये है आज की टॉप बिजनेस न्यूज..

Go First की सभी फ्लाइट्स 28 मई तक के लिए रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही भारतीय एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल करने का ऐलान किया है। एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संचालन कारणों की वजह से 28 मई तक शेड्यूल सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। गो फर्स्ट ने अपने नोटिस में बताया कि यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा। एयरलाइन कंपनी ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों का ट्रैवल प्लान प्रभावित होता है, जिसे ध्यान में रखकर वे अपनी क्षमता के अनुसार मदद करेंगे।

चॉकलेट कारोबार में मुकेश अंबानी, लोटस चॉकलेट का रिलायंस कंज्यूमर ने अधिग्रहण पूरा किया

रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। लोटस चॉकलेट कोको उत्पाद और चॉकलेट बनाती है जिसमें रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार उसने अधिग्रहण की प्रकिया को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही 24 मई से लोटस चॉकलेट का कंट्रोल रिलायंस कंज्यूमर के पास चला गया है।

एलन मस्क इंसानों के ब्रेन में लगाएंगे चिप! अमेरिका में ट्रायल को मिली मंजूरी

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरोलिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाकर टेस्टिंग करने का अप्रूवल मिल गया है। मस्क ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह मंजूरी न्यूरालिंक के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिसे नियामक से मंजूरी मिलने में पहले चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

सरकार ने लीव इनकैशमेंट की छूट 25 लाख रुपये तक बढ़ाई, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी को मिलेगा फायदा

यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और नौकरी बदलने या जल्द रिटायरमेंट होने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सरकार ने अब लीव इनकैशमेंट (Leave Encashment) के अमाउंट पर टैक्स छूट की लिमिट बढ़ा दी है। इसे अब बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। इसके पहले प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए यह सीमा कम थी जो करीब 3 लाख रुपये थी।

Indian Army के लिए जोरदार विकल्प बनकर सामने आई नई Maruti Suzuki Jimny

मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में 5-डोर जिम्नी ऑफरोडर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, ये नई एसयूवी 7 जून को देश में बिकना शुरू होगी। अब तक 30,000 से ज्यादा ग्राहक इसके बुक कर चुके हैं। कंपनी ने इस नई दमदार ऑफरोड एसयूवी को तैयार करने में 950 करोड़ से भी ज्यादा निवेश किया है। अब इंडियन आर्मी और डिफेंस फोर्स के लिए कंपनी नई जिम्नी उपलब्ध कराना चाह रही है। गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन आर्मी में मारुति जिप्सी का ही इस्तेमाल किया जाता था। इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है।

इस शेयर ने 50 हजार को बनाया 10 लाख, समय लगा सिर्फ 5 साल, पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले

बीएसई (BSE) के अनुसार इसके गुजरात थेमिस बॉयोसिन के शेयर ने बीते 5 सालों में 2033 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर 34.55 रु से 737 रु पर पहुंच गया। इतने रिटर्न से निवेशकों का पैसा 21 गुना से अधिक हो गया है। यानी 50 हजार रु लगाने वालों की निवेश राशि इस 10 लाख रु से अधिक हो गई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited