Business Bulletin: Go Firstकी 28 मई तक फ्लाइट कैंसिल,मस्क को ब्रेन चिप की टेस्टिंग की मंजूरी,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: Go First की सभी फ्लाइट 28 मई तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। सरकार ने लीव इनकैशमेंट की छूट 25 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरोलिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाकर टेस्टिंग करने का अप्रूवल मिल गया है। ये है आज की टॉप बिजनेस न्यूज..

कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही भारतीय एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल करने का ऐलान किया है। एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संचालन कारणों की वजह से 28 मई तक शेड्यूल सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। गो फर्स्ट ने अपने नोटिस में बताया कि यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा। एयरलाइन कंपनी ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों का ट्रैवल प्लान प्रभावित होता है, जिसे ध्यान में रखकर वे अपनी क्षमता के अनुसार मदद करेंगे।

End Of Feed