Business Bulletin:मारुति का एक और कारनामा तो सोना फिर 60 हजार के पार,ये हैं आज की टॉप न्यूज
Businees Bulletin: देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है और उस पर ग्लोबल फैक्टर का खास असर नहीं हुआ हैं। हालांकि दुनिया भर में जिस तरह से लीक से हटकर नीतियां बनाई जा रही है, उसे देखते हुए फाइनेंशियल सेक्टर में कोई चौंकाने वाली घटनाएं भी हो सकती हैं।
आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Businees Bulletin:आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है और उस पर ग्लोबल फैक्टर का खास असर नहीं हुआ हैं।मारुति सुजुकी बिक्री में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अब ये भारत की पहली कंपनी बन चुकी है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा का मार्च तिमाही मुनाफा और रेवेन्यू वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रहे। सोना फिर से 60,000 के पार चला गया है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज..
देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है और उस पर ग्लोबल फैक्टर का खास असर नहीं हुआ हैं। हालांकि दुनिया भर में जिस तरह से लीक से हटकर नीतियां बनाई जा रही है, उसे देखते हुए फाइनेंशियल सेक्टर में कोई चौंकाने वाली घटनाएं भी हो सकती हैं। और इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। यह बातें भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज एक कार्यक्रम में कही है। दास ने यह भी कहा है कि रिजर्व बैंक भारतीय वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने और उससे लगातार सुधार के लिए सभी जरूरी सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक के बाद एक कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर रही हैं। इनमें से कई कंपनियां अपने फाइनेंशियल नतीजों के साथ-साथ शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान कर रही हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर के 2200 प्रतिशत फीसदी डिविडेंड का ऐलान करने के बाद, एक और कंपनी ने गुरुवार को अपने शेयरधारकों के लिए 920 प्रतिशत डिविडेंड का ऐलान किया है।
मारुति सुजुकी बिक्री में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अब ये भारत की पहली कंपनी बन चुकी है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। ब्लूमबर्म द्वारा जारी डेटा के अनुसार इस आंकड़े को पार करते ही मारुति सुजुकी दुनियाभर की टॉप 30 वाहन निर्माताओं में शामिल हो गई है। बता दें कि ये भारत की दूसरी वाहन निर्माता है जिसने ग्लोबल रैंकिंग में जगह बनाई है, इससे पहले टाटा मोटर्स अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रहे। इसके चलते कंपनी के शेयर में उछाल आया है। बुधवार को मेटा का शेयर नैस्डैक कंपोजिट पर 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में इसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर (या 2.20 डॉलर प्रति शेयर) रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 7.47 अरब डॉलर (या 2.72 डॉलर प्रति शेयर) के मुनाफे से 24 प्रतिशत कम है।
आज गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है। सुबह के कारोबार में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का रेट उछला है। आज दिख रही तेजी से सोने की कीमत एक बार फिर से 60000 रु प्रति तौला के ऊपर पहुंच गई है।सोने का रेट 180 रु बढ़ा है। इससे 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 60080 रु हो गई है। चांदी की कीमतों में भी अच्छी खासी तेजी दिख रही है। प्रति किलो चांदी का रेट 460 रु बढ़ कर 74470 रु प्रति किलो हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited