Business Bulletin:जुकरबर्ग की दौलत में 82 हजार करोड़ का इजाफा तो रेमण्ड-गोदरेज का बड़ा ऐलान,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

business news

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई। ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस (Clubhouse) अपने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है। कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइए जानते हैं आज की टॉप न्यूज..

छंटनी करने के बीच जुकबरर्ग की बदली किस्मत,एक दिन में 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत, जानें कैसे

एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई। और वह 87.3 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के 12 वें नंबर के रईस के पायदान पर पहुंच गए। असल में जकरबर्ग की किस्मत मेटा के रिजल्ट से खुली है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में इसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर रहा। और कंपनी की कमाई 28.65 अरब डॉलर रही। जो कि एक्सपर्ट के अनुमान से कहीं ज्यादा थी। इसी का फायदा जुकरबर्ग को मिला है।

क्लबहाउस ने अपने आधे से ज्यादा कर्मचारियों की कर दी छंटनी, अब ऐसे करेंगे काम

ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस (Clubhouse) अपने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कंपनी इसके जरिए खुद के स्ट्रक्चर को रीसेट करके एक छोटी, प्रोडक्टिव टीम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। कर्मचारियों को भेजे गए एक नोट में, को-फाउंडर पॉल डेविसन (Paul Davison) और रोहन सेठ (Rohan Seth) ने कहा कि वह क्लबहाउस के निकाले गए कर्मचारियों को वेतन, हेल्थ केयर कवरेज और कैरियर और एक शहर से दूसरे स्थान में जाने में सहायता प्रदान करेगा।

बिक गई कामसूत्र और पार्क एवेन्यू बनाने वाली कंपनी, Raymond के होंगे 2 हिस्से, 2825 करोड़ में हुआ सौदा

भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है। कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है। कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे। रेमंड ने 1925 में मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे में एक छोटी ऊनी मिल के साथ काम शुरू किया था। सिंघानिया चार साल पुराने रियल एस्टेट उद्यम को फ्लैगशिप के भीतर रखते हुए इसे रेमंड से अलग कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी उठाने जा रहे बड़ा कदम! Jio के करोड़ों ग्राहकों की हो जाएगी मौज

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिससे करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा। जी हां, जियो यूजर्स जल्द ही जियो सिनेमा मोबाइल (Jio Cinema) ऐप पर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में और शो को मजा उठा सकेंगे। बताते चलें कि ग्राहकों के ओटीटी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 और अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी Warner Bros. के साथ एक बड़ी डील हुई है।

Maruti Jimny से Tata Altroz CNG तक, मई 2023 में लॉन्च होने वाली हैं ये जोरदार कारें

अप्रैल 2023 में भारतीय मार्केट के लिए कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जिनका काफी इंतजार किया जा रहा था, इनमें मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लैक्सस आरएक्स शामिल हैं। मई का महीना भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इसी महीने कंपनी बिल्कुल नई जिम्नी लॉन्च करने वाली है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था, कंपनी ने यहीं से इसकी बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अल्ट्रोज की सीएनजी वेरिएंट लेकर आ रही है। कई अन्य कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भी मई में लॉन्च किए जाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited