Business Bulletin:जुकरबर्ग की दौलत में 82 हजार करोड़ का इजाफा तो रेमण्ड-गोदरेज का बड़ा ऐलान,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई। ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस (Clubhouse) अपने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है। कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइए जानते हैं आज की टॉप न्यूज..

एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई। और वह 87.3 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के 12 वें नंबर के रईस के पायदान पर पहुंच गए। असल में जकरबर्ग की किस्मत मेटा के रिजल्ट से खुली है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में इसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर रहा। और कंपनी की कमाई 28.65 अरब डॉलर रही। जो कि एक्सपर्ट के अनुमान से कहीं ज्यादा थी। इसी का फायदा जुकरबर्ग को मिला है।

End Of Feed