Business Bulletin:2000 के नोट पर HC का बड़ा फैसला, ई-कॉमर्स बाजार में उतरेगी दक्षिण कोरिया की दिग्गज, ये हैं टॉप न्यूज
Business Bulletin: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी।
ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:दक्षिण कोरियाई ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी कोउपांग (Coupang) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) ने एंटिटीज (Entities) से कहा है कि यदि वे जुर्माने से बचना चाहती हैं तो 31 मई तक लेटेस्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) फाइल सबमिट कर दें। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
अमेजन-फ्लिपकार्ट को टक्कर देने आ रही ये कोरियन कंपनी, ग्राहकों की हो सकती है चांदी
दक्षिण कोरियाई ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी कोउपांग (Coupang) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक सॉफ्टबैंक समर्थित स्टार्ट-अप ने दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स बाजारों में से एक में प्रवेश करने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू की है।कोउपांग का मुख्यालय सियोल में है। इसे 'दक्षिण कोरिया के अमेजन के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय बाजार में यदि यह आती है, तो यह फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को टक्कर देगी।
IT डिपार्टमेंट की वार्निंग, 31 मई तक नहीं किया ये काम तो रोज लगेगा 1000 रु का जुर्माना
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) ने एंटिटीज (Entities) से कहा है कि यदि वे जुर्माने से बचना चाहती हैं तो 31 मई तक लेटेस्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) फाइल सबमिट कर दें । यहां एंटिटीज का मतलब है बैंक, एनबीएफसी, को-ऑपरेटिव बैंक और वे कंपनियां जो डिविडेंड (Dividend) दे रही हैं, शामिल हैं।
2000 के नोट जमा करने पर आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस, पड़ सकते हैं 'लेने के देने'
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रु के नोट वापस (Rs 2000 Note Ban) लेने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सभी 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। जनता के पास अपने 2000 रु के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय है। यदि आपके पास भी 2000 रु के नोट हैं तो बैंक में जाकर उन्हें बदल लें। आप चाहें तो उन्हें अपने खाते में भी जमा करा सकते हैं। पर लोगों के मन में एक सवाल चल रहा है कि 2000 रु के नोट जमा कराने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) नोटिस भेज सकता है।
1 जून से 32,500 रुपये महंगे हो जाएंगे इस कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, जानें बड़े इजाफे की वजह
भारत सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को घटाने वाले है। इसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा होना अभी से शुरू हो गया है। पहले टीवीएस आईक्यूब और अब एथर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32,500 रुपये तक इजाफा करने की घोषणा कर दी है। कंपनी 1 जून 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि ग्राहक 31 मई से पहले तक 32,500 रुपये की बचत कर सकते हैं जो स्टॉक बाकी रहने तक ही सीमित होगा।
अब कैसे बदले जाएंगे 2000 के नोट, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Chief Justice Satish Chandra Sharma) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद (Justice Subramonium Prasad) की बेंच ने भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय (Ashwini Kumaar Upadhyay) की याचिका को खारिज कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
NALCO Share Price: मल्टीबैगर नाल्को के शेयर 5 फीसदी उछले, दूसरी तिमाही के नतीजों और डिविडेंड के बाद दिखी तेजी
Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न
Bal Divas 2024 Bank Holiday: गुरूवार, 14 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? बाल दिवस पर बैंक खुले हैं या नहीं दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited