होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Business Bulletin:TCS वर्क फ्रॉम होम पर हुई सख्त तो महंगी बिजली का लग सकता है करंट, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: बिल्डर के डिफॉल्ट के कारण लंबे समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे, हजारों घर खरीददादों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे घरों की रजिस्ट्री के लिए नया नियम लाने की तैयारी में हैं।

top business newstop business newstop business news

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:बिल्डर के डिफॉल्ट के कारण लंबे समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे, हजारों घर खरीददादों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे घरों की रजिस्ट्री के लिए नया नियम लाने की तैयारी में हैं। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने उन कर्मचारियों को मेमो (Memo) भेजना शुरू कर दिया है जो एक महीने में कम से कम 12 दिन ऑफिस से काम नहीं कर रहे हैं। सीबीडीटी ने ई-अपील स्कीम लॉन्च कर दी है। Crypto मार्केट पर नई नकेल कसने की तैयारी है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

बिल्डर के डिफॉल्ट के कारण लंबे समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे, हजारों घर खरीददादों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे घरों की रजिस्ट्री के लिए नया नियम लाने की तैयारी में हैं। जिसके बाद अटके पड़े फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता खुल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो खास तौर से दिल्ली, एनसीआर के हजारों घर खरीददारों को सीधा फायदा मिलेगा। क्योंकि लंबे समय से हजारों लोग घर का लोन चुकाने या फिर उसका पूरा पेमेंट करने के बाद भी मालिकाना हक नहीं ले सके हैं। ऐसे में यह लोग या तो बिना मालिकाना हक के घर में रह रहे हैं या फिर उन्हें अभी तक पजेशन नहीं मिला है। सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने पांच हाई-ग्रिड नॉन-कोकिंग कोयले की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

End Of Feed