Business Bulletin:सोना ऑल टाइम हाई पर,Go First की फ्लाइट 9 मई तक रद्द,जानें आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: भारत में पहला पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है जिसे पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्र्रांजिज कहा जा रहा है। ये प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्ट करेगा और इसके लिए जल्द ही टेंडर्स जारी किए जाने वाले हैं।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:सोने की कीमत गुरुवार को भारत में नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव, गुरूवार सुबह 380 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट ने मंगलवार को दिवालिया होने के लिए NCLT के सामने अप्लाई कर दिया। इसने 9 मई तक सभी फ्लाइट कैंसल कर दी हैं, जबकि 15 मई तक बुकिंग भी रोक दी है। अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट में बड़ी पैमाने पर छंटनी होने वाली है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वे अपने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। भारत में पहला पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है जिसे पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्र्रांजिज कहा जा रहा है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज

सोने की कीमत (Gold price) गुरुवार को भारत में नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव, गुरूवार सुबह 380 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव 2,049.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले एक साल में सोने की कीमत में 18 फीसदी की तेजी आई है। वहीं चांदी की कीमतें भी शुरुआती कारोबार में 750 रुपये बढ़कर 77130 रुपये पर पहुंच गई है।

End Of Feed