Business Bulletin:नहीं बढ़ेगी EMI,क्रिप्टो करंसी के लेन-देन में रहें सावधान, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: आप नई और पुरानी टैक्स रेजीम में किसे चुनना पसंद करेंगे, अब ये सवाल आपसे आपकी कंपनी करेगी। इस मामले में आयकर विभाग ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके मुताबिक एमप्लॉयर्स यानी कंपनी को अपने कर्मचारियों से ये पूछना होगा कि वे चालू वित्त वर्ष में कौन सी टैक्स रेजीम चुनना चाहते हैं।

टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन कस्टमर को बड़ी राहत दी है। उसने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसी तरह यूपीआई के बढ़ते चलन को देखते हुए आरबीआई ने लोन देने की सुविधा देने का भी ऐलान किया है। वहीं क्रिप्टो करंसी में धोखाधड़ी के मामले में इजाफा हो रहा है। सरकार ने नई और पुरानी टैक्स रिजीम का कंफ्यूजन दूर के लिए नियोक्ताओं को अहम निर्देश दिए हैं। ऐसी बड़ी खबरों के लिए आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज...

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। आरबीआई के रेपो रेट को बरकरार रखने से मिडिल क्लास और छोटे कारोबारियों की जेब पर ईएमआई का बोझ इस बार नहीं बढ़ने वाला है। इसका असर यह होगा कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन महंगे नहीं होंगे।

End Of Feed