250 रु से सस्ते 3 शेयरों में कमाई का मौका, Zomato, अशोक लेलैंड और मदरसन सूमी दे सकते हैं 18% तक रिटर्न

Cheap Stocks To Buy: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो को 230 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो का मौजूदा बाजार मूल्य 194.80 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

सस्ते शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • 3 शेयरों में कमाई का मौका
  • मिल सकता है 18 फीसदी तक रिटर्न
  • अशोक लेलैंड और मदरसन सूमी हैं शामिल

Cheap Stocks To Buy: यदि आप शेयर बाजार में सस्ते शेयरों की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको यहां ऐसे 3 शेयरों की जानकारी देंगे, जिनकी रेट 250 रु से कम है और अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इन शेयरों में जोमैटो (Zomato), मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

जोमैटो (Zomato)

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो को 230 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो का मौजूदा बाजार मूल्य 194.80 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

End Of Feed