Aditya Birla Capital Target: आदित्य बिड़ला कैपिटल दे सकता है 22% रिटर्न, जेफरीज ने दी BUY रेटिंग

Aditya Birla Capital Share Target: जेफरीज ने आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर के लिए टार्गेट बढ़ाकर 225 रु कर दिया है। पहले इसने शेयर का टार्गेट प्राइस 200 रु रखा था। अगर ये शेयर 225 रु तक जाता है, तो मौजूदा स्तर (184.05 रु) ये 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Aditya Birla Capital Share Target

आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • आदित्य बिड़ला कैपिटल के लिए BUY रेटिंग
  • 225 रु है टार्गेट प्राइस
  • अभी 184 रु पर है शेयर

Aditya Birla Capital Share Target: आदित्य बिड़ला कैपिटल आदित्य बिड़ला ग्रुप की एक लिस्टेड कंपनी है। मंगलवार को बीएसई पर आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर मजबूत स्थिति में है। करीब साढ़े 12 बजे ये 4.40 रु या 2.45 फीसदी की तेजी के साथ 184.05 रु पर है। मगर एक ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर में और भी तेजी की उम्मीद जताई है। जेफरीज ने आदित्य बिड़ला कैपिटल BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके शेयर का टार्गेट बढ़ाया है। आगे जानिए कितना दिया है टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

IPO Open Today: तीन आईपीओ में निवेश का मौका, एक का GMP पहुंचा 154 फीसदी

कितना है आदित्य बिड़ला कैपिटल का टार्गेट

जेफरीज ने आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर के लिए टार्गेट बढ़ाकर 225 रु कर दिया है। पहले इसने शेयर का टार्गेट प्राइस 200 रु रखा था। अगर ये शेयर 225 रु तक जाता है, तो मौजूदा स्तर (184.05 रु) ये 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

क्या दिया खरीदारी का तर्क

जेफरीज के अनुसार आदित्य बिड़ला कैपिटल आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (एबीएफएल) का खुद में विलय करेगी। इससे एबीएफएल की अनिवार्य लिस्टिंग की समस्या हल हो जाएगी।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 4.6 फीसदी फिसला है
  • एक महीने में शेयर में 2.05 फीसदी की मजबूती दिख रही है
  • 6 महीनों में ये 1.74 फीसदी चढ़ा है
  • 2024 में अब तक शेयर 10.91 फीसदी चढ़ा है

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited