Canara Bank Share Target: केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह, चेक करें कितना है टार्गेट

Canara Bank Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक के शेयर के लिए BUY कॉल दी है। यानी केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 650 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 8.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

केनरा बैंक के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • केनरा बैंक में निवेश की सलाह
  • 650 रु है इसके शेयर का टार्गेट
  • फिलहाल 598 रु पर है शेयर

Canara Bank Share Target Price: केनरा बैंक एक लार्ज कैप एंटिटी है। इसकी मार्केट कैपिटल 1.09 लाख करोड़ रु है। गुरुवार को बैंक का शेयर 1.90 रु या 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 597.85 रु पर बंद हुआ। गुरुवार को बैंक का शेयर 605.70 रु तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों के टॉप (606 रु) के बेहद करीब है। बीते 5 कारोबारी सत्रों में केनरा बैंक का शेयर 4.7 फीसदी चढ़ा है, जबकि एक महीने में इस शेयर ने 9.6 फीसदी रिटर्न दिया है। आगे भी केनरा बैंक का शेयर कमाई कर सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म ने इसका शेयर खरीदने की सलाह देते हुए टार्गेट भी दिया है।

ये भी पढ़ें -

कितना है टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक के शेयर के लिए BUY कॉल दी है। यानी केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 650 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 8.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

केनरा बैंक करेगा शेयरों के टुकड़े

केनरा बैंक अपने प्रत्येक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित करेगा। इस प्रस्ताव को इसके बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बैंक ने कहा है कि स्टॉक स्प्लिट के पूरा होने का अपेक्षित समय 2-3 महीने है। केनरा बैंक में केंद्र सरकार की लगभग 63% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास है।

End Of Feed