Coal India Share Target: कोल इंडिया के शेयर में निवेश की सलाह, 520 रु है टार्गेट प्राइस

Coal India Share Price Target: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कोल इंडिया के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। इसके लिए टार्गेट 520 रु का है।

कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • कोल इंडिया के लिए BUY कॉल
  • 520 रु का है टार्गेट प्राइस
  • मौजूदा स्तर है 455.20 रु

Coal India Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म ने कोल इंडिया के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। कोल इंडिया के शेयर का मौजूदा भाव 455.20 रु है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयर के लिए 520 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 14 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। बता दें कि सोमवार को कोल इंडिया का शेयर 6.75 रु या 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 455.20 रु पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें -

कोल इंडिया के उत्पादन में बढ़ोतरी

1 मार्च 2024 को, कोल इंडिया ने फरवरी 2024 महीने और अप्रैल 2023-फरवरी 2024 की अवधि के लिए अपने प्रोडक्शन के आंकड़े पेश किए थे। कोल इंडिया ने बताया कि FY24 में कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़कर 685.1 मिलियन मीट्रिक टन (एमटी) हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के दौरान 619.7 मीट्रिक टन रहा था।

End Of Feed