LIC Share Target: एलआईसी का शेयर दे सकता है 40% रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, जानें टार्गेट
LIC Share Price Target: 14 मार्च की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयरों को 1,300 रुपये की फेयर वैल्यू के साथ खरीदने की सलाह दी है।
एलआईसी में खरीदारी की सलाह
मुख्य बातें
- एलआईसी के शेयर में निवेश की सलाह
- 1300 रु तक जा सकता है शेयर
- मौजूदा स्तर से 40 फीसदी फायदे की उम्मीद
LIC Share Price Target: भारत सरकार ने दिग्गज बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। एलआईसी हर पांच साल में एक बार अपने कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव करती है। इस बार की गई कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी से एलआईसी को सालाना अतिरिक्त 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। यानी एलआईसी के सैलरी बिल में कुल 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी से एलआईसी के 1,10,000 से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। एलआईसी कर्मचारियों के लिए ये वेतन वृद्धि 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी। सैलरी में बढ़ोतरी के बीच एलआईसी का शेयर किस दिशा में जाएगा, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
एलआईसी शेयर टार्गेट प्राइस
14 मार्च की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयरों को 1,300 रुपये की फेयर वैल्यू के साथ खरीदने की सलाह दी है। यानी एलआईसी का शेयर 1300 रु तक जा सकता है।
कितने पर है एलआईसी का शेयर
एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 33.95 रु या 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ 924.85 रुपये पर बंद हुआ। अगर ये इस स्तर से 1300 रु तक जाता है तो निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। बीते एक महीने में एलआईसी का शेयर 12.1 फीसदी फिसला है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited