Varun Beverages Target: वरुण बेवरेजेज के शेयर ने एक साल में किया पैसा डबल, आगे भी कराएगा फायदा, जानें कितना है टार्गेट

Varun Beverages Share Target Price: वरुण बेवरेजेज का शेयर 1432.85 रु पर है, जबकि शेयर के लिए टार्गेट 1600 रु का है। यानी ये मौजूदा स्तर 11.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

वरुण बेवरेजेज के शेयर ने एक साल में किया पैसा डबल

मुख्य बातें
  • वरुण बेवरेजेज के शेयर खरीदने की सलाह
  • 1600 रु है टार्गेट प्राइस
  • एक साल में दिया 117 फीसदी रिटर्न

Varun Beverages Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड को 1600 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 1,432.85 रुपये है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, एफएमसीजी क्षेत्र में एक्टिव कंपनी है, जिसे 1995 में शुरू किया गया था। ये एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 1,86,177.36 करोड़ रु है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो बोतलें बनाती है और बेवरेजेज प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूट करती है। यह अमेरिका के बाहर दुनिया में पेप्सिको के बेवरेजेज प्रोडक्ट की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है।

ये भी पढ़ें -

कितना मुनाफा कराएगा शेयर

अभी इसका शेयर 1432.85 रु पर है, जबकि शेयर के लिए टार्गेट 1600 रु का है। यानी ये मौजूदा स्तर 11.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। 31-12-2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 2676.80 करोड़ रुपये की कुल इनकम दर्ज की, जो उससे पिछली तिमाही में रही 3889.02 करोड़ रुपये की इनकम से 31.17% कम थी।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed