Glenmark Pharma: 13% रिटर्न के लिए लगाएं ग्लेनमार्क फार्मा पर दांव, ब्रोकरेद फर्म ने दिया BUY रेटिंग के साथ 1850 रु का टार्गेट

Glenmark Pharma Share Price Target 2024: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने प्रमुख बाजारों में ग्रोथ फैक्टर्स पर रोशनी डालते हुए कंपनी के ओवरऑल परफॉर्मेंस में लगातार ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके अलावा कंपनी ने घरेलू बाजार में ग्रोथ को समर्थन देने के लिए अपने डिस्ट्रिब्यूश, इन-लाइसेंसिंग और नए लॉन्च को फिर से तैयार किया है।

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • ग्लेनमार्क फार्मा में करें खरीदारी
  • 1850 रु का है टार्गेट
  • ब्रोकरेज फर्म ने कहा खरीद लो

Glenmark Pharma Share Price Target 2024: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ग्लेनमार्क फार्मा के लिए अपनी रेटिंग में बदलाव किया है। इसने फर्म के लिए अपनी रेटिंग को "न्यूट्रल" से अपग्रेड करके "BUY" कर दिया है और साथ ही टार्गेट प्राइस 1,200 रुपये से बढ़कर 1,850 रुपये कर दिया है। जबकि आज सोमवार 19 अगस्त को कंपनी का शेयर 63.40 रु या 4.05 फीसदी की मजबूती के साथ 1628.10 रु पर पहुंच गया। 1850 रु के टार्गेट के लिए ये मौजूदा भाव से 13.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ये भी पढ़ें -

लगातार ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने प्रमुख बाजारों में ग्रोथ फैक्टर्स पर रोशनी डालते हुए कंपनी के ओवरऑल परफॉर्मेंस में लगातार ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके अलावा कंपनी ने घरेलू बाजार में ग्रोथ को समर्थन देने के लिए अपने डिस्ट्रिब्यूश, इन-लाइसेंसिंग और नए लॉन्च को फिर से तैयार किया है।

End Of Feed