Gold-Silver: बजट से पहले सोने-चांदी में पैसा लगाएं या नहीं, किस तरफ जाएंगी कीमतें, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

Gold-Silver Investment: एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक सोना 70,800 रुपये से नीचे न आए, तब तक बाजार में कोई खास गिरावट नहीं आएगी। एक्सपर्ट्स ने 71,450 रुपये के स्तर के करीब सोना बेचने की सलाह दी है।

सोने-चांदी में कब करें खरीदारी

मुख्य बातें
  • फिलहाल सोने में बिक्री की सलाह
  • चांदी की कीमतें घटने पर मिलेगा खरीदारी का मौका
  • चांदी में आ चुकी है गिरावट

Gold-Silver Investment: MCX पर सोना 71,400 रुपये से थोड़ा नीचे है, जबकि कॉमेक्स पर ये 2,325 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 87,000 रुपये से नीचे है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस समय सोना 71083 रु और चांदी 86761 रु पर है। अगले महीने बजट आने वाला है। ऐसे में इस समय सोने या चांदी में निवेश करना सही होगा या नहीं, आगे जानिए एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बजट 2024 से पहले सोने-चांदी में खरीदारी करें या नहीं, इस सवाल का जवाब ईटी नाउ स्वदेश के साथ खास बातचीत में एमिरेट्स एनबीडी के धर्मेश भाटिया, एसएमसी ग्लोबल की वंदना भारती और जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह ने दिया है।

End Of Feed